Get App

निफ्टी के 15367 के ऊपर बने रहने तक तेजी की संभावना कायम, शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर

केईसी इंटरनेशनल में 395 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 450-475 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 7-13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2022 पर 11:52 AM
निफ्टी के 15367 के ऊपर बने रहने तक तेजी की संभावना कायम, शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर
जब तक निफ्टी 15,367 के ऊपर बना हुआ है जब तक इसमें तेजी की संभावना बनी हुई है

Nandish Shah, HDFC SECURITIES

कल बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली थी। अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार को सपोर्ट मिला था। निफ्टी कल 133 अंकों की बढ़त के साथ 15,832 के स्तर पर बंद हुआ था। ये 10 जून के बाद की निफ्टी की हाइएस्ट क्लोजिंग थी। निफ्टी ने कल शॉर्ट टर्म में बॉटम आउट होने के संकेत दिए थे। निफ्टी पिछले 5-6 कारोबारी सत्रों से हायर लो बना रहा है। कल के कारोबार में निफ्टी 5 और 11 डे EMA के ऊपर बंद हुआ था। ये निफ्टी के शॉर्ट टर्म ट्रेंड के पॉजिटिव होने के संकेत हैं।

पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी ने 15,367 के स्तर पर हायर बॉटम बनाया था। लेकिन निफ्टी अभी क्लोजिंग बेसिस पर 15,863 का अपनी पिछला स्विंग हाई पार करने में सफल नहीं रहा है। हालांकि 14 डे RSI ने एक पॉजिटिव डाइवर्जेंस बनाया है। ये नियर टर्म के लिए एक पॉजिटिव संकेत है। अब अगर निफ्टी 15863 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तो इसमें और तेजी आती नजर आएगी। निफ्टी के लिए 16,026-16,173 पर अगला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। उसके बाद अगला बड़ा रजिस्टेंस 16500 पर नजर आ रहा है। किसी लॉन्ग सौदे के लिए 15400 का स्टॉप लॉस रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें