व्यावसायिक गाड़ियां बनाने वाली दिग्गज ऑटो कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर और नई ईंधन तकनीकों (newer fuel technologies) में अधिक निवेश करने की योजना बना रहा है। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी एन सरवनन (chief technology officer N Saravanan) ने कहा कि अगले छह से आठ महीनों में कंपनी दो टन से और साढ़े तीन टन से कम सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी।
इससे पहले अगस्त में हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी ने कहा था कि कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही थी कि अगले छह महीनों में कंपनी के पास सीएनजी, एलएनजी, हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक सहित वैकल्पिक ईंधन तकनीक वाली गाड़ियों की पूरी श्रृंखला उपलब्ध हो।
इसके अलावा सरवनन ने कहा कि कंपनी हाइड्रोजन ईंधन और हाइड्रोजन ईंधन सेल्स सहित कई ईंधन तकनीक पर काम कर रही है।
हालांकि प्राइसिंग चुनौतियों के कारण अशोक लीलैंड की सीएनजी की बिक्री में कमी आई है। फिर भी मैनेजमेंट को उम्मीद है कि खासकर हैवी-ड्यूटी ट्रकों, ढुलाई और टिपर सेगमेंट की गाड़ियों में ग्रोथ मोमेंटम जारी रहेगा। इसके साथ अशोक लीलैंड सीएनजी रेंज की गाड़ियों के एक नए सेट पर काम कर रहा है जिसे बाजार में उछाल आने पर लॉन्च किया जायेगा।
सरवनन ने आगे कहा कि कंपनी अगले 12 महीनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट और वैकल्पिक ईंधन में उच्च टन भार वाले वाहनों को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। अशोक लीलैंड को भी अगले कुछ सालों में एलएनजी वाहनों के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
वहीं अगस्त के लिए अशोक लीलैंड की बिक्री रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि कंपनी ने अगस्त 2022 में अपनी घरेलू बिक्री में 58 प्रतिशत की उछाल के साथ 13,301 गाड़ियों की बिक्री की। जबकि कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 8,400 गाड़ियां बेची थी।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)