न्यूक्लियर, स्पेस और डिफेंस उपकरण बनाने वाली कंपनी एमटार टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (MTAR Technologies Ltd) ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी को सिविल न्यूक्लियर पावर सहित क्लीन एनर्जी सेगमेंट में 540 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इसकी वजह से ये शेयर 4 प्रतिशत बढ़कर 1,679 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एमटीएआर के प्रबंध निदेशक पर्वत श्रीनिवास रेड्डी (MTAR Managing Director Parvat Srinivas Reddy) ने कहा, “हम क्लीन एनर्जी सेक्टर में नए ऑर्डर इनफ्लो से प्रसन्न हैं। कंपनी सुरक्षित भविष्य को सशक्त बनाने के लिए क्लीन एनर्जी सेक्टर को और मजबूत करने की उम्मीद कर रही है।"
कंपनी के कुल ऑर्डर बुक में आधे से ज्यादा हिस्सा क्लीन एनर्जी कारोबार से आता है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के दौरान कारोबार ने 69 करोड़ रुपये का रेवन्यू दर्ज किया। जबकि वित्त वर्ष 2022 के पूरे वर्ष के कारोबार से कंपनी का रेवन्यू 202 करोड़ रुपये रहा।
30 जून तक MTAR की ऑर्डर बुक 765.6 करोड़ रुपये थी। कंपनी को अप्रैल-जून की अवधि के दौरान 202 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले।
रेड्डी ने एक साक्षात्कार में कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 55-60 प्रतिशत के बीच रेवन्यू वृद्धि देख रही है। उन्होंने रक्षा स्वदेशीकरण कार्यक्रम के बारे में भी बात करते हुए कहा कि यह ग्रोथ के लिए बड़ा अवसर होगा।
उन्होंने कहा, "हमारे नंबर्स इस रक्षा स्वदेशीकरण कार्यक्रम से जुड़े नहीं है। यह कुछ ऐसा है जो हमारे लिए एक बोनस होगा। लेकिन यह निश्चित रूप से बहुत बड़ा होगा। इसमें कोई दो राय नहीं है।"
अमेरिका में ब्लूम से मिले 3 करोड़ डॉलर के ऑर्डर के अलावा MTAR को जीई रिन्यूएबल्स (GE Renewables) से भी ऑर्डर मिले हैं। कंपनी और अधिक ऑर्डर के लिए इरकॉन (IRCON) के साथ बातचीत कर रही है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)