Tata Steel के शेयरों पर है एक्सिस सिक्योरिटीज को जबरदस्त भरोसा, बनाया अपना स्टॉक पिक फॉर द वीक

एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि स्टील की कीमतों में मजबूती , क्षमता विस्तार में किए जाने वाले खर्च में अनुशासन और बेहतर वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट ने टाटा स्टील की बैलेंसशीट को मजबूती दी है

अपडेटेड May 09, 2022 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
एक्सिस सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील को इस हफ्ते का अपना टॉप पिक्स चुना है। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस ने Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 1,415 रुपये का लक्ष्य दिया है

Tata Steel share price:एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने टाटा स्टील (Tata Steel) पर अपना भरोसा जताते हुए इस स्टॉक को अपना हफ्ते का स्टॉक पिक चुना है। एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि स्टील की कीमतों में मजबूती , क्षमता विस्तार में किए जाने वाले खर्च में अनुशासन और बेहतर वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट ने टाटा स्टील की बैलेंसशीट को मजबूती दी है।

टाटा स्टील का नेट-डेट / एबिटडा अब सिर्फ 0.8 गुने पर है जो कि मार्च 2020 में सिर्फ 6.1 गुने पर था। कंपनी ने अपना कर्ज स्तर काफी घटाया है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का कर्ज 1 लाख करोड़ रुपये पर था जो दिसंबर 2021 में घटकर 62,869 करोड़ रुपये पर आ गया।

वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का कर्ज 1 लाख करोड़ रुपये पर था जो दिसंबर 2021 में घटकर 62,869 करोड़ रुपये आ गया । मार्च 2022 में कंपनी के कर्ज में और गिरावट दिखी और यह घटकर 51,049 करोड़ रुपये पर आ गया। इन बातों को ध्यान में रखते हुए एक्सिस सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील को इस हफ्ते का अपना टॉप पिक्स चुना है। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस ने Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 1,415 रुपये का लक्ष्य दिया है।


एक्सिस सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील पर जारी अपने नोट में कहा है कि कंपनी भारत में ऑर्गेनिक विस्तार के जरिए अपनी क्षमता को 19.6 mtpa से बढ़ाकर 40 mtpa करना चाहती है। कंपनी अपने इस विस्तार की लागत को कम करने पर फोकस बनाए हुए है। कंपनी को भरोसा है कि वह अपनी इस विस्तार योजना को बिना कर्ज लिए आतंरिक स्रोतों से पूरा कर लेगी। इसके अलावा कंपनी को अपने ब्राउनफील्ड ऑर्गेनिक प्रोजेक्ट्स के लिए कम खर्च करना पड़ेगा। एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी के पास अपनी विस्तार योजनाओं के लिए पर्याप्त लैंड बैंक है जो इसे स्टील साइकिल के अनुरूप अपना कैपेक्स तय करने की सुविधा देता है।

Inox Green Energy Services को बढ़े हुए ऑफर साइज के साथ आईपीओ लाने के लिए बोर्ड से मिली मंजूरी

फिलहाल Tata Steel का शेयर 3.15 बजे के आसपास एनएसई पर 32 रुपये यानी 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 1251.91 के आसपास नजर आ रहा है। इस स्टॉक का आज का दिन का हाई 1,274.20 रुपये का है । वहीं इसका दिन का लो 1,244.00 रुपये का है। इस बीच स्टॉक का 52 वीक हाई 1,534.50 रुपये और 52 वीक लो 1,042.50 रुपये का है। स्टॉक का वॉल्यूम 4,815,476 के आसपास नजर आ रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 152,814 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 09, 2022 3:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।