Get App

अप्रैल महीने में झमाझम कमाई के लिए इन 16 स्टॉक्स पर लगाए दांव, Axis Securities को हैं पसंद

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि देश में कंपनियों और सरकार द्वारा विस्तार योजनाओं पर किया जाने वाला खर्च बढ़ता नजर आ रहा है। जिससे बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ में सुधार देखने को मिल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2022 पर 4:37 PM
अप्रैल महीने में झमाझम कमाई के लिए इन 16 स्टॉक्स पर लगाए दांव, Axis Securities को हैं पसंद
एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि नियर टर्म में बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आ सकता है।

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) भारतीय बाजार के लॉन्ग टर्म आउटलुक के पॉजिटिव रहने के अपनी राय पर कायम है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि देश में कंपनियों और सरकार द्वारा विस्तार योजनाओं पर किया जाने वाला खर्च बढ़ता नजर आ रहा है। जिससे बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ में सुधार देखने को मिल रहा है।

एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि आने वाले सालों में भारतीय बाजार में डबल डिजिट अर्निंग ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इन तर्कों के आधार पर एक्सिस सिक्योरिटीज दिसंबर 2022 तक निफ्टी के 20,200 का स्तर छु लेने के अपने टारगेट पर कायम है।

इन तर्कों के आधार पर एक्सिस सिक्योरिटीज ने अप्रैल 2022 के लिए कुछ चुनिंदा स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने ICICI Bank में 990 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। इसी तरह उसने Bajaj Auto में 4,250 रुपये के लक्ष्य के लिए, Tech Mahindra में 2,060 रुपये के लक्ष्य के लिए, Maruti Suzuki India में 9800 रुपये के लक्ष्य के लिए, State Bank of India में 720 रुपये के लक्ष्य के लिए, Hindalco Industries में 660 रुपये के लक्ष्य के लिए, Bharti Airtel में 870 रुपये के लक्ष्य के लिए , Federal Bank में 125 रुपये क लक्ष्य के लिए , Varun Beverages में 1110 रुपये के लक्ष्य के लिए, Ashok Leyland में 160 रुपये के लक्ष्य के लिए, National Aluminium Company में 150 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें