Credit Cards

Bajaj Auto कर सकती है शेयर बायबैक, 140 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की भी योजना, आज बोर्ड मीटिंग में होगा विचार

बजाज ऑटो की बोर्ड मीटिंग के बाद बायबैक प्राइस और अन्य डिटेल्स का खुलासा किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने 14 जून को हुई बैठक में बायबैक की योजना को टाल दिया था

अपडेटेड Jun 27, 2022 पर 10:08 AM
Story continues below Advertisement
बजाज ऑटो ने कहा, यदि डिविडेंड का ऐलान होता है तो उन शेयरहोल्डर्स को इसका भुगतान कर दिया जाएगा जिनके नाम 1 जुलाई तक कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स में या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड में बेनीफीशियल ओनर्स के रूप में दर्ज होंगे

Bajaj Auto : बजाज ऑटो अपने इक्विटी शेयरों के बायबैक पर विचार कर रही है। बजाज ऑटो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सोमवार, 27 जून को होने वाली बैठक में बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

बजाज ऑटो ने 22 जून को एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिये कहा, “हम बताना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक 27 जून को होनी है, जिसमें कंपनी के फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।”

ट्रेडिंग विंडो 29 जून तक रहेगी बंद


इस मीटिंग के बाद कीमत और अन्य डिटेल्स का खुलासा किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने 14 जून को हुई बैठक में बायबैक की योजना को टाल दिया था।

सेबी के नियमों के क्रम में बनाए गए कंपनी के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत, कंपनी की सिक्योरिटीज के लिए ट्रेडिंग विंडो नामित लोगों के लिए 9 जून को बंद हो गई थी और यह 29 जून (दोनों दिन मिलाकर) तक बंद रहेगी।

Multibagger Stock: एक साल में 1 लाख रुपए बन गए 8 लाख रुपए, क्या आप इस मौके का फायदा उठा पाए

140 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी

एक रिलीज में, ऑटो कंपनी ने इनवेस्टर्स को 140 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था।

डिविडेंड के भुगतान पर बजाज ऑटो ने कहा था, कंपनी की डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी के क्रम में, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए 140 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड की सिफारिश की है। यदि आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स द्वारा इसका ऐलान किया जाता है तो 30 जुलाई तक यह शेयरहोल्डर्स के खातों में जमा हो जाएगा या डिस्पैच कर दिया जाएगा।

स्कीम के साथ बीमा या दूसरे प्रोडक्ट नहीं जोड़ सकते म्यूचुअल फंड्स, SEBI का निर्देश

कंपनी ने कहा, यदि डिविडेंड का ऐलान होता है तो उन शेयरहोल्डर्स को इसका भुगतान कर दिया जाएगा जिनके नाम 1 जुलाई तक कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स में या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड में बेनीफीशियल ओनर्स के रूप में दर्ज हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 27, 2022 9:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।