नॉन बैंकिंग फाइनेंस सेगमेंट की दिगग्ज कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने आज वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं। कंपनी के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 159 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं पहली तिमाही के दौरान कंपनी की NII में भी 48% की बढ़त देखने को मिली।
वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर बजाज फाइनेंस का कंसोलिडेटेड मुनाफा 159% बढ़कर 2,596 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 2,435.8 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1002 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर बजाज फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इंकम (NII) 48% बढ़कर 6,638 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की NII 4.489 करोड़ रुपये रही थी।
BAJAJ FINANCE का तिमाही आधार पर कंपनी की नेट NPA 0.68% से घटकर 0.51% पर रहा। वहीं तिमाही आधार पर पहली तिमाही में ग्रॉस NPA 1.60% से घटकर 1.25% रहा।
कंपनी ने एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के संदर्भ में पहली तिमाही में 2,00,000 करोड़ रुपये का माइलस्टोन पार किया। कंपनी का एयूएम 30 जून, 2022 तक 28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,04,018 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बताया कि Q1FY22 के दौरान बुक किए गए नए लोन की संख्या 60 प्रतिशत बढ़कर 74.2 लाख हो गई। जबकि Q1FY22 में नये लोन की संख्या 46.3 लाख ही थी। कस्टमर फ्रेंचाइजी 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6.03 करोड़ रही। पहली तिमाही के दौरान कंपनी की कस्टमर फ्रेंचाइजी 27.3 लाख रही जो कि अब तक की तिमाहियों में सबसे अधिक है।
बजाज फाइनेंस का स्टैंडअलोन आधार पर नेट प्रॉफिट 179 प्रतिशत बढ़ा जबकि एनआईआई 48 प्रतिशत बढ़ी। सहायक कंपनियों की बात करें तो बजाज हाउसिंग फाइनेंस (ajaj Housing Finance) का नेट प्रॉफिट 96 प्रतिशत बढ़ा।
वहीं बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज (Bajaj Financial Securities) ने चालु वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1 करोड़ रुपये मुनाफा दर्ज किया। जबकि Q1FY22 में कंपनी को 3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
आज बाजार बंद होने के समय एनएसई पर Bajaj Finance का शेयर 2.11 प्रतिशत या 131.90 रुपये चढ़कर 6396.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)