एशियन पेंट्स (Asian Paints) के मुनाफे में जून तिमाही में सालाना आधार पर 80.4 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। सालाना आधार पर जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 80.4 प्रतिशत बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में कंपनी को कोविड की दूसरी लहर के कारण सिर्फ 574.30 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 54 प्रतिशत बढ़कर 8,607 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष 22 की जून तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 5,585.36 करोड़ रुपये रही थी।
BROKERAGES ON ASIAN PAINTS
CREDIT SUISSE की ASIAN PAINTS पर निवेश राय
CREDIT SUISSE ने ASIAN PAINTS पर निवेश राय देते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 3800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के पहली तिमाही में नतीजे दमदार रहे। इसके साथ ही डिमांड का ट्रेंड भी मजबूत होता हुआ नजर आया। हालांकि अभी भी कंपिटीशन की चिंताएं बरकरार हैं। इन्होंने FY23/24 के लिए EPS अनुमान 3/4% बढ़ाया है।
CITI की ASIAN PAINTS पर निवेश राय
CITI ने ASIAN PAINTS पर निवेश राय देते हुए इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर के लिए 3400 रुपये प्रति शेयर टारगेट प्राइस निर्धारित किया है। उनका कहना है कि कंपनी की ग्रोथ में मजबूती नजर आई है। वहीं रेवेन्यू ग्रोथ भी अनुमान से ज्यादा देखने को मिला है। इन्होंने इसका अर्निंग अनुमान 10-12% बढ़ाया है।
MORGAN STANLEY की ASIAN PAINTS पर निवेश राय
MORGAN STANLEY ने ASIAN PAINTS पर निवेश राय देते हुए इस स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारेगट प्राइस 2674 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि पहली तिमाही के नतीजों से पॉजिटिव सरप्राइज मिला है। वहीं छोटी अवधि में लागत की चुनौती कायम है।
आज बाजार बंद होने के समय एनएसई पर Asian Paints का शेयर 2.49 प्रतिशत या 77.55 रुपये चढ़कर 3186.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)