शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
Results on July 27: आज 27 जुलाई 2022 को Maruti Suzuki India, Tata Motors, Bajaj Finance, Biocon, Colgate-Palmolive, Aarti Drugs, CG Power and Industrial Solutions, Clean Science and Technology, Coromandel International, Dixon Technologies, EIH, Fino Payments Bank, Home First Finance Company India, JK Lakshmi Cement, Latent View Analytics, Laurus Labs, Novartis India, Poonawalla Fincorp, Schaeffler India, TeamLease Services, United Breweries, VIP Industries और Welspun India आदि कंपनियां फोकस में रहेंगी क्योंकि ये आज अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
टाटा पावर का सभी कारोबारों में बेहतर प्रदर्शन के कारण Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 90% बढ़कर 884 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 48 प्रतिशत बढ़कर 14,776 करोड़ रुपये रही।
नोकिया ने ग्लोबल बिजनेस सर्विसेस में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और इफिसिएंसी बढ़ाने के लिए विप्रो के साथ रणनीतिक साझेदारी का विस्तार किया है।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर 38.67 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 34.2% बढ़कर 667.15 करोड़ रुपये रही।
कंपनी को Bisoprolol Fumarate टैबलेट को बेचने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से अंतिम मंजूरी मिल गई है। हाई ब्लडप्रेसर के इलाज के लिए Bisoprolol Fumarate दवा का उपयोग किया जाता है।
Aditya Birla Sun Life AMC
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 34% घटकर 102.84 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 0.44% बढ़कर 304.50 करोड़ रुपये रही।
एक्सिस बैंक और सिटी बैंक सौदे को कम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (Competition Commission of India) से मंजूरी मिल गई है।
Tata Investment Corporation
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा अच्छी टॉपलाइन और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस की वजह से 345% बढ़कर 89.74 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 96.3% बढ़कर 101.97 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का घाटा 88.94 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी को 39.89 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। पहली तिमाही में कंपनी की आय 32% बढ़कर 283.41 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा अच्छी टॉपलाइन और मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस की वजह से 419% बढ़कर 261 करोड़ रुपये रहा जबकि आय 15.6% बढ़कर 7,131.3 करोड़ रुपये रही।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)