Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 27, 2022 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में चिकन की कीमतें 50% और अंडे के दाम 35% गिरे जिससे चिकन और अंडे का कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयर में कमजोरी दिख सकती है

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1) BEL <GREEN>

डिफेंस पैनल की 28700 करोड़ रुपये के हथियारों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी


2) MIDHANI <GREEN>

डिफेंस पैनल की 28700 करोड़ रुपये के हथियारों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी

3) BDL <GREEN>

डिफेंस पैनल की 28700 करोड़ रुपये के हथियारों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी

4) DCM SHRIRAM INDUSTRIES <GREEN>

डिफेंस पैनल की 28700 करोड़ रुपये के हथियारों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी

5) ZEN TECHNOLOGIES <GREEN>

डिफेंस पैनल की 28700 करोड़ रुपये के हथियारों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी

6) HDFC LIFE INSURANCE COMPANY <GREEN>

फंड जुटाने पर बोर्ड 29 जुलाई को बैठक करेगा

7) ADITYA BIRLA SUN LIFE AMC <RED>

Q1 में मुनाफा 35% घटकर 102.8 करोड़ रुपये, आय 6% गिरकर 304.5 करोड़ रुपये

8) SANOFI INDIA <RED>

Q1 में मुनाफा 32% घटकर 120.4 करोड़ रुपये, आय 11% गिरकर 699.3 करोड़ रुपये

9) PIRAMAL ENTERPRISES <GREEN>

कंपनी को RBI से NBFC शुरू करने की मंजूरी मिली

10) SHOPPERS STOP <GREEN>

Q1 में 104.8 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 22.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, Q1 में आय बढ़कर 948.4 करोड़ रुपये, EBITDA बढ़कर 162.5 करोड़ रुपये हुआ

शेयर मार्केट में गिरावट का दौर खत्म हुआ, जानिए किस शेयर पर भरोसा करने से होगा मुनाफा

नीरज वाजपेयी की टीम

1- VENKY'S (Red)

महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में चिकन की कीमतें 50% घटी, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में अंडे के दाम 35% गिरे

2- SKM EGGS (Red)

महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में चिकन की कीमतें 50% घटी, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में अंडे के दाम 35% गिरे

3-TATA POWER (RED)

Q1 में मार्जिन 23.1% से घटकर 11.6%, EBITDA घटकर 1,683.3 करोड़ रुपये रहा

4- EPL (RED)

Q1 में मुनाफा 42% घटकर 33 करोड़ रुपये, मार्जिन 18.13% से घटकर 15.10% रही

5- SOUTH INDIAN BANK (RED)

Q1 में अनुमान से कमजोर नतीजे, NII 603.4 करोड़ रुपये, मुनाफा 115.3 करोड़ रुपये

6- RELAXO FOOTWEARS (GREEN)

Q1 में मुनाफा 24.9% बढ़कर 38.6 करोड़ रुपये, आय 34.2% बढ़कर 667.2 करोड़ रुपये

7- KEI IND (GREEN)

Q1 में मुनाफा 54% बढ़कर 104 करोड़ रुपये, आय 54% बढ़कर 1,565 करोड़ रुपये

8- ONGC (GREEN)

Greenko ZeroC के साथ कंपनी ने करार किया, रिन्यूएबल एनर्जी के निर्माण के लिए कंपनी ने करार किया

9- TATA MOTORS (GREEN)

केंद्र सरकार की 8000 EV बसें खरीदने की योजना

10- VARUN BEV.(GREEN)

सॉफ्ट ड्रिंक की बिक्री पिछली तिमाही में सुधरी, इंडस्ट्री के मुताबिक कोक इंडिया के लिए अप्रैल-जून तिमाही अब तक की सबसे अच्छी तिमाही रही

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।