Share Market Today: अगर आप अब भी शेयर मार्केट के उतारचढ़ाव से घबराए हुए हैं तो डरने की जरूरत नहीं है। जानकारों की मानें तो स्टॉक मार्केट (Stock Market) में गिरावट का दौर खत्म हो चुका है। कारोबारी मुश्किलों के बावजूद जून तिमाही में कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। शेयर बाजार पर यह भरोसा Alchemy Capital Management के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर हिरेन वेद ने जताया है।
बाजार पर क्यों बुलिश हैं वेद?
मार्केट को लेकर वेद का रुख पॉजिटिव है। इसकी एकमात्र वजह यह है कि मुश्किलों के बावजूद कंपनियां का प्रदर्शन अच्छा रहा है। अगले दो साल में निफ्टी कंपनियं की ग्रोथ 15-16% रह सकती है। उन्होंने कहा कि यही वजह इंडियन मार्केट बहुत लचीला रहा है।
बाजार की तेजी को किस सेक्टर से मिल रहा है सपोर्ट?
पिछले एक महीने के दौरान शेयर बाजार की तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों का बड़ा हाथ रहा। निफ्टी और सेंसेक्स में उनकी 40% हिस्सेदारी है। कई महीनों की सुस्ती के बाद इन शेयरों में खरीदारी दिख रही है। इसके चलते सूचकांक ऊपर जा रहे हैं।
जून में अपने निचले स्तर को छूने के बाद निफ्टी करीब 9 फीसदी चढ़ चुका है। निफ्टी बैंक इंडेक्स इस साल जून में 52 हफ्ते के अपने निचले स्तर से 14 फीसदी चढ़ चुका है।
बैंकिंग शेयरों से बाजार की तेजी को मिलेगा रास्ता
वेद ने कहा, "यहां से आगे फाइनेंशियल कंपनियां बाजार का नेतृत्व करेंगी। क्रेडिट ग्रोथ बहुत अच्छी है। ज्यादातर बैंकों का नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़ा है।" उन्होंने कहा कि अगर बैंकिंग शेयरों को देखा जाए तो अब टॉप स्टॉक्स लिस्ट बदल रही है। कोरोना की महामारी शुरू होने से पहले लिस्ट में जो स्टॉक्स सबसे ऊपर थे, अब नहीं हैं।
आईसीआईसीई बैंक कई मानकों पर लगातार प्रदर्शन और ग्रोथ के मानकों पर एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक से आगे है। दूसरे एनालिस्ट्स ने भी आईसीआईसीआई बैंक के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक उन मुट्ठीभर स्टॉक्स में शामिल है, जिन्हें हर एनालिस्ट ने खरीदने की सलाह दी है।
साइक्लिकल शेयरों से दूर रहने में भलाई
टाटा स्टील ने 25 जुलाई को अपने नतीजों का ऐलान किया। इसके नतीजें एनालिस्ट्स की उम्मीद से बेहतर रहे। लेकिन, वेद को इस तरह के स्टॉक्स पंसद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि साइक्लिकल शेयरों से लंबी अवधि में पैसा बनाना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि अभी ग्रोथ को लेकर विजिबिलिटी दिख रही है।
टाटा स्टील साल 2021 में सबसे अच्छे प्रदर्शन वाले स्टॉक्स में शामिल रहा। इससे स्टील की बढ़ती मांग और इंटरनेशनल प्राइसेज में उछाल का फायदा मिला। लेकिन, इस साल यह निफ्ट शेयरों में सबसे ज्यादा लॉस उठाने वाला शेयर है। यह करीब 40 फीसदी गिर चुका है।
वेद ने ग्रोथ वाले चार सेक्टर की पहचान की। इनमें इंजीनियरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (ER&D) सॉफ्टवेयर कंपनजी, स्पेशियलिटी केमिकल्स, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, क्यूएसआर और रिटेल, फाइनेंशियल शामिल हैं।