Bajaj Finserv के शेयर आज इंट्राडे में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल भरते नजर आए है। कंपनी ने कहा है कि 28 जुलाई को होने वाले उसकी बोर्ड मीटिंग में कंपनी के शेयरों के विभाजन और बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
Bajaj Finserv के शेयर आज इंट्राडे में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल भरते नजर आए है। कंपनी ने कहा है कि 28 जुलाई को होने वाले उसकी बोर्ड मीटिंग में कंपनी के शेयरों के विभाजन और बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
इस शेयर की चाल पर नजर डालें तो पिछले 1 महीने में इसने बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है । 1 महीने में यह शेयर करीब 11 फीसदी भागा है जबकि इसी अवधि में बीएसई सेंसेक्स सिर्फ 5 फीसदी बढ़ा है। हालांकि पिछले 3 महीने के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसमें सेंसेक्स की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है। 3 महीने में यह शेयर 15 फीसदी टूटा है जबकि इसी अवधि में बेंचमार्क इंडेक्स सिर्फ 2 फीसदी टूटा है।
बाजार एनालिस्टा का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में Bajaj Finserv की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 25.8 फीसदी की ब़ढ़ोतरी की उम्मीदहै। कंपनी के लीडिंग बिजनेस में आई तेजी और इंश्योरेंस कारोबार की मजबूती से कंपनी को फायदा होने की उम्मीद है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी के AUM में अच्छी ग्रोथ के चलते कंपनी के कारोबारी प्रदर्शन में मजबूती देखने को मिलेगी।
फिलहाल 12.37 बजे के आसपास एनएसई पर Bajaj Finserv का शेयर 843.20 रुपये यानी 6.72 फीसदी की बढ़त के साथ 13475.76 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है। इस स्टॉक का दिन का लो 12,790.00 रुपये का है जबकि दिन का हाई 13,477.45 रुपये का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 19,325.00 रुपये का है जबकि 52 वीक लो 19,325.00 रुपये का है। स्टॉक का वॉल्यूम 770,712 शेयरों का है। आज यह शेयर 13,000.00 रुपये पर खुला था जबकि कल यह 12,619.55 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 214,450 करोड़ रुपये है।
क्या होता है स्टॉक स्प्लिट?
स्टॉक स्प्लिट का मतलब होता है शेयरों का विभाजन। आमतौर पर जब शेयरों की कीमत अधिक हो जाती है, तो कंपनी छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपने शेयरों को कई भाग में विभाजित कर देती है। इससे शेयरों की कीमत सस्ती हो जाती है और कंपनी के कुल शेयरों की संख्या बढ़ा दी जाती है। हालांकि इससे कंपनी की मार्केट वैल्यू पर कोई असर नहीं पड़ता है।
उदाहरण के लिए अगर किसी शेयर का मूल्य 1000 रुपये है और कंपनी ने उस शेयर 1:1 के रेशियो में स्पिल्ट यानी विभाजित करने का फैसला किया है तो उस कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर को हर एक शेयर के बदले में एक अतिरिक्त शेयर जारी किए जाएंगे, लेकिन शेयरों की कीमत आधी यानी की 500 रुपये हो जाएगी। इस तरह प्रति शेयर की कीमत घट जाएगी, लेकिन शेयरहोल्डरों के शेयर की वैल्यू और कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन उतनी ही रहेगी।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।