गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर रोक, चीनी मिलों, एथेनॉल उत्पादकों के साथ आज PMO की बैठक- सूत्र

सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि PMO के साथ आज चीनी मिलों की बैठक होने जा रही है। सूत्रों का कहना है कि PMO की चीनी मिलों, एथेनॉल उत्पादकों के साथ आज शाम 5 बजे बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि चीनी मिलों की सरकार से नियमों में ढील की मांग की जा सकती है

अपडेटेड Dec 12, 2023 पर 3:21 PM
Story continues below Advertisement
पिछले हफ्ते गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर रोक लगी थी। महाराष्ट्र सरकार ने भी केंद्र सरकार से इस मामले में राहत देने की मांग की थी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    पिछले कुछ दिनों से फोकस में रहा शुगर सेक्टर आज फिर से खबरों में है। सूत्रों के मुताबिक एथेनॉल मामले पर आज प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज चीनी मिलों और एथेनॉल उत्पादकों के साथ बैठक बुलाई है। सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ये बैठक आज शाम करीब 5 बजे से शुरू हो सकती है। पिछले दिनों सरकार ने गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर रोक लगा दी थी। इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी किया था। इसके बाद से सरकार को चीनी मिलों के मैनेजमेंट और एथेनॉल उत्पादकों की तरफ से आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। इसके बाद पेट्रोलियम और फूड सेक्रेटरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्पष्ट किया था कि गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर लगी रोक अस्थायी है। अब देखना है कि क्या इस बैठक में चीनी मिलों को राहत मिलेगी।

    इस पर अधिक डिटेल्स के साथ बात करते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि PMO के साथ आज चीनी मिलों की बैठक होने जा रही है। सूत्रों का कहना है कि PMO की चीनी मिलों, एथेनॉल उत्पादकों के साथ आज शाम 5 बजे बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि चीनी मिलों की सरकार से नियमों में ढील की मांग की जा सकती है।

    Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, IndiaMart का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा


    असीम ने आगे कहा कि पिछले हफ्ते गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर रोक लगी थी। महाराष्ट्र सरकार ने भी केंद्र सरकार से इस मामले में राहत देने की मांग की थी। महाराष्ट्र के डिप्टी CM गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर लगी रोक लेकर जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे। उनका कहना है कि इस मामले में राहत नहीं मिली तो एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य पूरा होना मुश्किल है। इस साल सरकार ने 15% ब्लेंडिंग का लक्ष्य रखा है।

    गन्ने के जूस से एथेनॉल बनाने पर रोक लगने के बाद से शुगर स्टॉक्स दबाव में कारोबार करते नजर आये हैं। सबसे बड़ी चीनी कंपनी BALRAMPUR CHINI का स्टॉक आज दोपहर 2.54 बजे के दौरान 1.35 प्रतिशत गिरकर 391.55 रुपये के स्तर पर कारोबार करते नजर आये। वहीं DHAMPUR CHINI का स्टॉक 0.59 प्रतिशत गिरकर 245.35 के स्तर पर कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इसके साथ ही TRIVENI ENGINEERING, UTTAM FUGAR, SHREE RENUKA और AVADH SUGAR जैसे चीनी स्टॉक्स भी लाल निशान में कारोबार करते हुए नजर आये।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।