Bharat Dynamics Share : भारत डायनैमिक्स (BDL) का शेयर शुक्रवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान बीएसई (BSE) पर 19 फीसदी की मजबूती के साथ 738.70 पर पहुंच गया। यह उसका नया ऑल टाइम हाई है। शेयर पिछले दो दिन में हेवी वॉल्यूम के दम पर 29 फीसदी दमदार तेजी दर्ज कर चुका है। शेयर अपने निवेशकों को एक महीने में 55 फीसदी और एक साल में लगभग 110 फीसदी का बेहतरीन रिटर्न दे चुका है। हालांकि, सेशन के अंत में शेयर 15.42 फीसदी की मजबूती के साथ 716.20 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर शेयर का ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 5 गुना बढ़ गया। दोपहर तक कंपनी के 78.5 लाख शेयरों में सौदे हो चुके थे।
आधुनिक हथियार बनाती है कंपनी
BDL रक्षा मंत्रालय की निगरानी वाली एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है। कंपनी सरफेस टू एयर मिसाइल, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, टोरपीडोस और अलायड डिफेंस इक्विपमेंट्स बनाती है।
यूएई की कंपनी तवाजुन इकोनॉमिक काउंसिल (Tawazun Economic Council) के साथ आपसी हित वाले क्षेत्रों में नई कारोबारी संभावनाएं तलाशने के लिए समझौते के बाद अप्रैल में BDL का मार्केट प्राइस 35 फीसदी बढ़ चुका है। टीईसी (TEC) यूएई के सैन्य बलों की रक्षा खरीद करने वाली अथॉरिटी है। यह यूएई के सैन्य बलों के लिए खरीद, तकनीक, अनुंबध से जुड़े पहलुओं का प्रबंधन करती है।
फरवरी में भारतीय सेना से मिला था बड़ा सौदा
BDL ने एक बयान में कहा, “2 फरवरी, 2022 को कंपनी ने भारतीय सेना के साथ 3,131.82 करोड़ रुपये का कांट्रैक्ट किया था। इसके तहत, कंपनी तीन साल में भारतीय सेना को कोंकुर्स- एम एंटीटैंक गाइडेड मिसाइलों (Konkurs - M AntiTank Guided Missiles) का विनिर्माण और आपूर्ति करेगी।” कंपनी ने कहा कि इस कांट्रैक्ट के साथ कंपनी की ऑर्डर बुक 11,400 करोड़ रुपये की हो गई है।
रूस की ओईएम के साथ है लाइसेंस समझौता
बीडीएम रूस की ओईएम (Original Equipment Manufacturer) के साथ लाइसेंस समझौते के तहत कोंकुर्स-एम का विनिर्माण कर रही है। प्रबंधन ने कहा, यह मिसाइल काफी हद तक स्वदेशी है। बीडीएल निर्यात के लिए मित्र देशों को भी इस मिसाइल की पेशकश कर रही है।