Credit Cards

Bikaji Foods : 15 दिन में 33% चढ़ा बीकाजी फूड्स का शेयर, अब क्या करें निवेशक?

Bikaji Foods अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौजूदगी के साथ भारत की तीसरी बड़ी स्नैक्स कंपनी है। साथ ही स्नैक्स मार्केट में दूसरी सबसे तेजी से उभरती कंपनी है

अपडेटेड Nov 30, 2022 पर 2:15 PM
Story continues below Advertisement
इस सप्ताह के शुरुआती दो सेशन में Bikaji Foods का शेयर 10 फीसदी मजबूत हो चुका है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Bikaji Foods share price : इथिनिक स्नैक्स फूड कंपनी बीकाजी फूड्स के शेयर में लिस्टिंग के बाद से तेजी जारी है। 16 नवंबर को मार्केट में आगाज के बाद अभी तक शेयर 33 फीसदी बढ़कर 436 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है, जबकि उसका लिस्टिंग प्राइस 322.80 रुपये था। इस सप्ताह के शुरुआती दो सेशन में शेयर 10 फीसदी मजबूत हो चुका है। दोपहर 1.40 बजे शेयर 0.28 फीसदी मजबूत होकर 435.30 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

    आईपीओ को मिला था अच्छा रिस्पॉन्स

    बीकाजी फूड्स का आईपीओ 3-7 नवंबर के बीच खुला था। इस इश्यू के लिए 285-300 रुपये का प्राइस बैंड औऱ 50 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया था। एम्प्लाइज के लिए 15 रुपये का डिस्काउंट था। इस इश्यू को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली और ओवरऑल 26.67 गुना सब्सक्राइब हुआ। सबसे अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 80.63 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का 7.10 गुना, कर्मियों को 4.38 गुना और खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 4.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था।


    Bikaji Foods अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौजूदगी के साथ भारत की तीसरी बड़ी इथिनिक स्नैक्स कंपनी है। साथ ही स्नैक्स मार्केट में दूसरी सबसे तेजी से उभरती कंपनी है।

    क्या कहते हैं एक्सपर्ट

    हेम सिक्योरिटीज के फंड मैनेजर और हेड (PMS) मोहित निगम ने कहा, “कंपनी का अपने प्रोडक्ट्स के लिए मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के साथ ही मार्केट सर्विस सुनिश्चित करने के लिए मजबूत सेल्स टीम्स भी हैं।”

    JK Lakshmi Cement का शेयर इस महीने 28% चढ़ा, इन वजहों से रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

    हालांकि, महंगे वैल्यूएशन के चलते एनालिस्ट्स इस पर बंटे हुए हैं। मौजूदा मार्केट प्राइस पर, ट्रेलिंग ट्वल्व मंथ (TTM) यानी 12 महीने पहले के प्राइस टू अर्निंग्स रेश्यो 100 गुना से ज्यादा है। इस प्रकार Nestle India और Britannia Industries जैसी प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में शेयर खासा महंगा है।

    Geojit Financial Services के मुताबिक, इसकी भुजिया और नमकीन पर निर्भरता सबसे बड़ा जोखिम है, जिनकी कुल सेल्स में लगभग 70 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, उसके मुख्य बाजारों में राजस्थान, असम और बिहार हैं, जहां से उसे कुल 70 फीसदी बिक्री आती है। यह भी एक बड़ा जोखिम है।

    डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।