आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने एक नोट में कहा कि उसने जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel and Power (JSPL) के अंगुल प्लांट का दौरा किया जिसमें CY09 में उनके पहले दौरे के बाद से और विकास और सुधार हुआ है। अपनी क्षमता विस्तार करने की योजनाओं के उनके पास पर्याप्त भूमि उपलब्धता है।