Get App

इस मेटल स्टॉक पर ब्रोकरेजेस ने अपग्रेड की रेटिंग, जानिये वजह

ब्रोकरेज हाउसेज ने कंपनी के प्लांट का दौरा करने के बाद रेटिंग बढ़ाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2022 पर 6:09 PM
इस मेटल स्टॉक पर ब्रोकरेजेस ने अपग्रेड की रेटिंग, जानिये वजह
ये मेटल स्टॉक एक साल में 43 प्रतिशत भागा है

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने एक नोट में कहा कि उसने जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel and Power (JSPL) के अंगुल प्लांट का दौरा किया जिसमें CY09 में उनके पहले दौरे के बाद से और विकास और सुधार हुआ है। अपनी क्षमता विस्तार करने की योजनाओं के उनके पास पर्याप्त भूमि उपलब्धता है।

घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 433 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए मेटल स्टॉक JSPL को होल्ड से ऐड की सलाह देते हुए रेटिंग को अपग्रेड किया है।

उनका कहना है कि स्लरी पाइपलाइन की शुरूआत के साथ, जेएसपीएल प्रति टन स्टील परिवहन लागत पर 1000 रुपये बचा सकता है। इसके अलावा हॉट स्ट्रिप मिल (HSM) के चालू होने के साथ ही प्रबंधन को मिक्स में सुधार की उम्मीद है और 5000 रुपये / टन का अतिरिक्त EBITDA प्राप्त होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें