BSE Ltd के बोर्ड ने बोनस इश्यू पर विचार करने का किया ऐलान, शेयर में आया 7% का उछाल

बीएसई का शेयर शुरुआती कारोबार में 7% बढ़कर 1961 रुपये हो गया

अपडेटेड Dec 28, 2021 पर 11:04 AM
Story continues below Advertisement
आज बीएसई के शेयरों में दिखा उछाल

बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) ने ऐलान किया है कि उसके बोर्ड की बैठक 8 फरवरी को बोनस इश्यू और वित्तीय नतीजों पर विचार करने के लिए होगी जिसके बाद इसके शेयरों में आज उछाल आया और एनएसई पर बीएसई लिमिटेड के शेयर शुरुआती कारोबार में 7% बढ़कर ₹1961 के स्तर पर पहुंच गए।

बीएसई ने कहा कि आपको सूचित किया जाता है कि लिस्टिंग रेगुलेशंस के रेगुलेशन 29(1)(ए) के अनुसार निदेशक मंडल की एक बैठक मंगलवार, 8 फरवरी, 2022 को होने वाली है, जिसमें अन्य विषयों के साथ 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही और नौमाही के लिए कंपनी के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) पर और सीमित समीक्षा रिपोर्ट पर विचार किया जायेगा और मंजूरी दी जायेगी।

2022 OUTLOOK: जानिये INVESTEC की UTILITIES सेगमेंट में अगले साल के लिए टॉप पिक


मिंट की खबर के मुताबिक बीएसई एनएसई को दिए एक बयान में कहा है कि इसके अलावा, सेबी लिस्टिंग रेगुलेशंस के रेगुलेशन 29(1)(f) के अनुसार निदेशक मंडल, अन्य विषयों के साथ उपरोक्त बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा जो कि अपेक्षित मंजूरी के अधीन होगा।

आज यानी 28 दिसंबर को 10.30 के दौरान BSE Limited का शेयर 1968 के करीब कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 2373.70 रुपये है जबकि 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 535.50 रुपये रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।