बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) ने ऐलान किया है कि उसके बोर्ड की बैठक 8 फरवरी को बोनस इश्यू और वित्तीय नतीजों पर विचार करने के लिए होगी जिसके बाद इसके शेयरों में आज उछाल आया और एनएसई पर बीएसई लिमिटेड के शेयर शुरुआती कारोबार में 7% बढ़कर ₹1961 के स्तर पर पहुंच गए।
बीएसई ने कहा कि आपको सूचित किया जाता है कि लिस्टिंग रेगुलेशंस के रेगुलेशन 29(1)(ए) के अनुसार निदेशक मंडल की एक बैठक मंगलवार, 8 फरवरी, 2022 को होने वाली है, जिसमें अन्य विषयों के साथ 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही और नौमाही के लिए कंपनी के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) पर और सीमित समीक्षा रिपोर्ट पर विचार किया जायेगा और मंजूरी दी जायेगी।
मिंट की खबर के मुताबिक बीएसई एनएसई को दिए एक बयान में कहा है कि इसके अलावा, सेबी लिस्टिंग रेगुलेशंस के रेगुलेशन 29(1)(f) के अनुसार निदेशक मंडल, अन्य विषयों के साथ उपरोक्त बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा जो कि अपेक्षित मंजूरी के अधीन होगा।
आज यानी 28 दिसंबर को 10.30 के दौरान BSE Limited का शेयर 1968 के करीब कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्तों का उच्च स्तर 2373.70 रुपये है जबकि 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 535.50 रुपये रहा है।