Get App

Budget Picks: बजट दिन के इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार के दिग्गजों ने इन स्टॉक्स पर खेला दांव

Budget 2025 Picks : BHEL पर Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने बाजार खुलने पहले आज का बजट पिक बताया। उन्होंने कहा कि इस दिग्गज शेयर में 208 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 220 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं। लेकिन उन्होंने इस पर 202 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 9:31 AM
Budget Picks: बजट दिन के इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, बाजार के दिग्गजों ने इन स्टॉक्स पर खेला दांव
LIC Housing Finance पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा बजट पिक बताते हुए कहा कि इसमें 598 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 630 रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं

Budget 2025 Picks: वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण आज संसद में बजट 2025 पेश करेंगी। इकोनॉमी में जान फूंकने के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं। बजट में टैक्स रियायत देकर वित्त मंत्री नौकरीपेशा वर्ग को खुश कर सकती हैं। इनकम टैक्स स्लैब में सरकार बड़े बदलाव कर सकती है। स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा बढ़कर 1 लाख रुपये हो सकती है। 20% और 30% वाले स्लैब में बदलाव की गुंजाइश है। बजट के मौके पर आज शेयर मार्केट खुला रहेगा। लिहाजा मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट्स ने बजट के मौके पर निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए कुछ बजट पिक्स सुझायें हैं जिसमें खरीदारी करके वे पैसा बना सकते हैं।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का बजट पिक्स - LIC Housing Finance

प्रकाश गाबा ने आज फाइनेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर दांव लगाया। उन्होंने कहा इसमें 630 रुपये के टारगेट नजर आ सकते हैं। इसमें 598 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इस ट्रेड में 580 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगायें।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का बजट पिक्स - Asian Paints

सब समाचार

+ और भी पढ़ें