Get App

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Bharti Airtel, Reliance Industries, Hindalco और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 28, 2022 पर 9:08 AM
Buzzing Stocks:आज सुर्खियों में रहने वाले Bharti Airtel, Reliance Industries, Hindalco और अन्य स्टॉक्स
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Bharti Airtel: भारती एयरटेल Indus Tower में हिस्सेदारी खरीदने को तैयार है। कंपनी वोडाफोन से इंडस टावर्स में 4.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने टावर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए Vodafone Group Plc से संबद्ध Euro Pacific Securities Ltd के साथ एक एग्रीमेंट किया है।

Reliance Industries: कंपनी ने Future Retail stores के संचालन को अपने हाथ में ले लिया है और अपने कर्मचारियों को नौकरियों की पेशकश की है। इस मामले के करीबी सूत्रों ने कहा कि Reliance Retail ने उस परिसर का कब्जा लेना शुरू कर दिया है जिसमें Future Retail अपने स्टोर जैसे Big Bazaar चला रहा है और उन्हें अपने ब्रांड स्टोर से बदल दिया है। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें