Credit Cards

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले RIL, Avenue Supermarts, TCS, ICICI Bank और अन्य स्टॉक्स

ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं।

अपडेटेड Jan 10, 2022 पर 8:53 AM
Story continues below Advertisement
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

Results today: आज 5paisa Capital, Ganga Papers India, GI Engineering Solutions, GNA Axles, Thambbi Modern Spinning Mills और Vikas Lifecare अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी।


Reliance Industries: आरआईएल की सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इनवेस्टमेंट एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (RIIHL) ने केमैन आइसलैंड में गठित कंपनी कोलम्बस सेंटर कॉरपोरेशन (केमैन) और न्यूयार्क स्थित प्रीमियम लक्जरी होटल मैंडरीन ओरिएंटल न्यूयॉर्क (Mandarin Oriental New York) में 73.37 प्रतिशत स्टेक की इनडायरेक्ट ओनर से पूरे इश्यूड शेयर कैपिटल खरीदने के लिए एक समझौता किया है। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

Tata Steel: कंपनी ने संयुक्त उद्यम कंपनी मेडिका टीएस हॉस्पिटल (Medica TS Hospital (MTSHPL) में हिस्सेदारी 26% से बढ़ाकर 51% कर दी है।

ICICI Bank: आरबीआई ने अनूप बागची (Anup Bagchi) को तीन साल की अवधि के लिए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। 20 अगस्त, 2021 को आयोजित वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों ने 5 साल की अवधि के लिए उनकी पुनर्नियुक्ति को पहले ही मंजूरी दे दी थी।

Tata Consultancy Services: कंपनी 12 जनवरी को दिसंबर 2022 तिमाही नतीजों के साथ इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगी।

Avenue Supermarts: सालना आधार पर कंपनी ने वित्त वर्ष 2012 की तीसरी तिमाही में 24.6% अधिक स्टैंडअलोन मुनाफा 586 करोड़ रुपये और 22 प्रतिशत अधिक रेवन्यू 9,065 करोड़ रुपये दर्ज किया।

Zee Learn: मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई - ओडीआई (Morgan Stanley Asia (Singapore) Pte - ODI) ने कंपनी में 19,90,685 इक्विटी शेयर 19.18 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे, जबकि स्प्रिंग वेंचर्स (Spring Ventures) ने एनएसई पर 40 लाख शेयर 18.59 रुपये प्रति शेयर पर के भाव पर बेचे ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चला।

CG Power and Industrial Solutions; अमेरिकन फंड्स फंडामेंटल इन्वेस्टर्स (American Funds Fundamental Investors) ने कंपनी में 199 रुपये प्रति शेयर पर 1,76,30,108 इक्विटी शेयर खरीदे जबकि अमानसा होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (Amansa Holding Private Ltd) ने एनएसई पर 1,76,32,000 इक्विटी शेयर 199 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे, ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चला।

KEC International: एक ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी कंपनी ने ट्रांसमिशन और वितरण, रेलवे और सिविल सहित अपने विभिन्न व्यवसायों में 1,025 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर प्राप्त किए हैं।

Sical Logistics: रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल को कंपनी के लिए 4 रिजॉल्यूशन प्लान मिले हैं।

Cyient: आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (Aditya Birla Sun Life AMC) ने 6 जनवरी को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 21.16 लाख इक्विटी शेयर बेचे, जिससे इनकी शेयरहोल्डिंग पहले के 56.1 लाख शेयरों से घटकर 33.93 लाख शेयर हो गई।

CSB Bank: सी वीआर राजेंद्रन (C VR Rajendran) ने एमडी और सीईओ के पद से जल्दी सेवानिवृत्ति लेने और 31 मार्च, 2022 तक बैंक का नेतृत्व जारी रखने का फैसला किया।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।