Credit Cards

Buzzing Stocks: खबरों वाले वो शेयर, जो आज दिखा सकते है दम, इनसे हरगिज ना चूके नजर

Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

अपडेटेड Feb 14, 2022 पर 9:36 AM
Story continues below Advertisement
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Dr Reddy's Laboratories: कंपनी ने Novartis India के साथ एक्सक्लूसिव करार किया है। DRL और NIL के बीच सेल्स और डिस्ट्रिब्यूशन करार किया है। भारत में Voveran, Calcium और Methergine रेंज के लिए कंपनी ने करार किया है।

Ashok Leyland:स्टैंडअलोन आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी को 6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को कंपनी को 19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं कंपनी की आय सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़कर 5,535 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4813 करोड़ रुपये पर रही थी।


Voltas: वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 24.9% घटा है और यह 96.6 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले साल की तीसरी तिमाही में 128.6 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं कंपनी की रेवेन्यू सालाना पर 10 फीसदी घटी है और यह 1995 करोड़ रुपये के मुकाबले 1793.6 करोड़ रुपये पर रही है।

Mangalam Cement: तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 57 फीसदी घटा है और रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़ी है।

Hot Stocks: नियर टर्म में बाजार दे सकता है कुछ झटके, चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही लगाएं दांव

फोकस में बैंक

CBI ने ABG Shipyard के पूर्व MD, अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बैंकों के साथ 22,842 करोड़ रुपये के फ्रॉड के मामले में FIR किया गया है। ICICI Bank, IDBI और SBI ने सबसे ज्यादा लोन दिया है। एसबीआई ने ABG Shipyard का लोन 2016 में NPA घोषित किया गया।

TCS: शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट 23 फरवरी तय की गई है। 4500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी शेयर बायबैक कर रही है। कंपनी बायबैक पर 18000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

Mangalam Cement: तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 57 फीसदी घटा है और रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़ी है।

Indigo Paints: तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़ा है और रेवेन्यू 27 फीसदी बढ़ी है।

Mrs Bectors Food Specialities: तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 25 फीसदी घटा है और रेवेन्यू 17% फीसदी बढ़ी है।

आज आने वाले नतीजे

आज Coal India, Eicher Motors, Grasim Industries, SpiceJet, Adani Enterprises, Adani Wilmar, Rossari Biotech, AGS Transact Technologies, Apex Frozen Foods, Apollo Micro Systems, Balkrishna Industries, Bharat Dynamics, BGR Energy Systems, Dish TV India, Equitas Holdings, Future Retail, Gateway Distriparks, Graphite India, Greenply Industries, Ipca Labs, IRCON International, IVRCL, Jet Airways, KNR Constructions, Manappuram Finance, MEP Infrastructure, MTNL, Nagarjuna Fertilizers, Natco Pharma, NBCC (India), Panacea Biotec, PC Jeweller, PTC India, RailTel Corporation of India, Repco Home Finance, Sadbhav Engineering, Shriram Properties, Spandana Sphoorty Financial, Sterling and Wilson Renewable Energy, Vivimed Labs और Zuari Global जैसी 989 कंपनियों के नतीजे आएंगे जिन पर बाजार की नजरें रहेंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।