Get App

Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले TVS Motor, Indiabulls Housing Finance, ICICI Bank और अन्य स्टॉक्स

ये कंपनिया आज बाजार खुलने से पहले ही खबरों में बनी हुई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2021 पर 9:06 AM
Buzzing Stocks:आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले TVS Motor, Indiabulls Housing Finance, ICICI Bank और अन्य स्टॉक्स
आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले स्टॉक्स

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Buzzing Stocks के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-

Websol Energy System | बल्क डील्स डेटा के मुताबिक इंडिया मैक्स इन्वेस्टमेंट फंड (India Max Investment Fund) ने कंपनी में एनएसई पर 97.89 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3,45,835 इक्विटी शेयर बेचे।

Indiabulls Housing Finance | बीआरईपी एशिया II इंडियन होल्डिंग कंपनी वी (एनक्यू) पीटीई लिमिटेड (BREP Asia II Indian Holding Co V (NQ) Pte Ltd) ने कंपनी में 262.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1,04,82,180 इक्विटी शेयर खरीदे, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई - ओडीआई (Morgan Stanley Asia (Singapore) Pte - ODI) ने 27,32,476 इक्विटी शेयर समान भाव पर खरीदे, टोस्का फोकस (Tosca Focus) ने समान भाव पर 29.12 लाख इक्विटी शेयर खरीदे, प्रूसिक अम्ब्रेला यूसिट्स फंड पीएलसी (Prusik Umbrella Ucits Fund Plc) ने समान कीमत पर 29.12 लाख शेयर खरीदे, इनवेस्को म्यूचुअल फंड - इंडिया कॉन्ट्रा फंड (Invesco Mutual Fund - India Contra Fund) ने समान कीमत पर 35,10,097 इक्विटी शेयर खरीदे और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (Abu Dhabi Investment Authority) ने कंपनी में एनएसई पर उसी कीमत पर 58 लाख शेयर खरीदे। हालांकि, प्रोमोटर समीर गहलोत आईबीएच ट्रस्ट (Sameer Gehlaut IBH Trust) ने कंपनी में 2,98,43,200 इक्विटी शेयर 262.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर, 1,25,41,432 इक्विटी शेयर 266.82 रुपये प्रति शेयर के भाव पर, 50 लाख शेयर 268.49 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और एक अन्य प्रोमोटर इनुउस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Inuus Infrastructure) ने 70.28 लाख इक्विटी शेयरों को 262.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें