Get App

बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय से जानें दायरे के बाजार में कमाई की स्ट्रैटेजी

आज Indian HOtel, Tata Power, Star और Balrampur Chini में लॉन्ग पोजीशन बनती हुई नजर आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2022 पर 2:01 PM
बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय से जानें दायरे के बाजार में कमाई की स्ट्रैटेजी
Axis Securities के राजेश पालवीय ने आज निफ्टी में खरीदारी जबकि बैंक निफ्टी से दूर रहने की सलाह दी

बाजार में दूसरे दिन भी कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी 17800 के आसपास कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में कमजोरी ज्यादा है। आज 38000 की कॉल और 37500 की पुट में सबसे ज्यादा राइटिंग दिख रही है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों के जरिए समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स कल की एक्सपायरी के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालवीय हैं। राजेश ने अपनी दमदार कॉल्स के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।

वायदा बाजार में आज के LONGS रोल्स वाले शेयर्स

Indian HOtel, Tata Power, Star और Balrampur Chini

वायदा बाजार में आज के SHORTS रोल्स वाले शेयर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें