PGIM India Mutual Fund के हेड ऑफ इक्विटी अनिरुद्ध नाहा ने मनीकंट्रोल से बाजार की आगे की दशा और दिशा पर लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि इनवर्स यील्ड कर्व से पक्का संकेत मिलता है कि अमेरिका में अगले साल मंदी आ सकती है। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि 10- ईयर और 2 -ईयर यील्ड के बीच बना निगेटिव स्प्रेड इस बात का साफ संकेत है कि अगले साल अमेरिका में मंदी आ सकती है।
