बाजार के हाल के उतार-चढ़ाव में लंबी अवधि के निवेशक भी अब मिड और स्मॉलकैप से निकलकर लॉर्ज कैप की तरफ रुख करते नजर आ रहे हैं। इस समय लॉर्ज कैप स्पेस तुलनात्मक रूप से ज्यादा अच्छा नजर आ रहा है। अगर बाजार में वौलेटिलिटी कायम रहती है तो मिड और स्मॉलकैप से निकलकर लॉर्ज कैप की तरफ जाने का यह ट्रेंड आगे भी कायम रहेगा। ये बाते मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में Piper Serica के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कही हैं।