Get App

Daily Voice : बाजार में अभी और गिरावट मुमकिन, निवेश के लिए बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और इंफ्रा शेयर अच्छे

चिराग सीतलवाड़ ने कहा कि निवेश के नजरिए से इस समय बैंकिंग सेक्टर अच्छा लग रहा है। इस सेक्टर के वैल्यूशन अपने ऐतिहासिक स्तर से नीचे दिख रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2022 पर 2:21 PM
Daily Voice : बाजार में अभी और गिरावट मुमकिन, निवेश के लिए बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और इंफ्रा शेयर अच्छे
बैंकिंग सेक्टर के आलावा कैपिटल गुड्स और इंफ्रा सेक्टर भी अच्छे दिख रहे हैं। सरकार इंफ्रा पर फोकस कर रही है। साथ ही इस सेक्टर में प्राइवेट कैपेक्स बढ़ने की उम्मीद भी बढ़ रही है

एचडीएफसी असेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Company)के फंड मैनेजर इक्विटीज चिराग सीतलवाड़ (Chirag Setalvad) ने बाजार की आगे की दशा और दिशा पर मनीकंट्रोल के साथ लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि उच्च ब्याजदर, लोअर ग्रोथ, घटती लिक्विडिटी, कमोडिटी की कीमतों में नरमी और सप्लाई चेन में सुधार की वजह से वर्ष के अंत तक हमें महंगाई घटती नजर आ सकती है।

चिराग सीतलवाड़ का ये भी मानना है कि इस साल हमें दुनिया की बड़ी इकोनॉमीज मंदी में आती नजर आ सकती है। लेकिन भारतीय इकोनॉमी की बात करें तो ये घरेलू कारकों पर ज्यादा निर्भर है। ऐसे में भारतीय इकोनॉमी का प्रदर्शन दुनिया की दूसरी इकोनॉमीज की तुलना में ज्यादा बेहतर रहेगा। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि भारत पर दुनिया भर में हो रही घटनाओं का कोई असर नहीं होगा।

बाजार पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि पिछले दो सालों की जोरदार तेजी के बाद अब बाजार में काफी करेक्शन हो चुका है। इस करेक्शन के बाद काफी बढ़ चुके वैल्यूएशन सामान्य स्तरों पर आ गए हैं। बाजार इस समय अपने ऐतिहासिक एवरेज के करीब कारोबार कर रहा है। इस समय वैल्यूएशन अच्छे लग रहे हैं। निफ्टी 50 का 16-17 गुने का फॉरवर्ड PE इसके 10 साल के औसत के अनुरूप है। ऐसे में बाजार को लेकर ज्यादा सकारात्मक होने की जरूरत है।

किसी बाजार के बारे ये कहना कि वह अब बॉटम हासिल कर चुका है बड़ा मुश्किल है। बाजार एवरेज वैल्यूएशन पर बॉटम नहीं हासिल करता। ऐसे में हम बाजार में अभी और गिरावट की संभावना से इनकार नहीं कर सकते। लेकिन अगर यहां से गिरावट आती है तो बाजार का वैल्यूएशन और अच्छा हो जाएगा। एवरेज वैल्यूएशन से नीचे निवेश करना लॉन्ग टर्म में औसत से ज्यादा रिटर्न दे सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें