एचडीएफसी असेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Company)के फंड मैनेजर इक्विटीज चिराग सीतलवाड़ (Chirag Setalvad) ने बाजार की आगे की दशा और दिशा पर मनीकंट्रोल के साथ लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि उच्च ब्याजदर, लोअर ग्रोथ, घटती लिक्विडिटी, कमोडिटी की कीमतों में नरमी और सप्लाई चेन में सुधार की वजह से वर्ष के अंत तक हमें महंगाई घटती नजर आ सकती है।