Data Patterns Share Price : डेटा पैटर्न्स (इंडिया) के शेयर सोमवार, 30 जनवरी को 18 फीसदी से ज्यादा की दमदार रैली के साथ बीएसई पर इंट्राडे में 1,379 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी को दिसंबर तिमाही के दमदार नतीजों का फायदा मिलता दिख रहा है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) और रेवेन्यू बढ़कर दोगुने से ज्यादा हो गया। वहीं, कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसके पास फिलहाल 890.40 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं। पूर्वाह्न 11.45 बजे 17.80 फीसदी मजबूत होकर 1,368 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
डेटा पैटर्न्स का शेयर एक महीने में लगभग 24 फीसदी, छह महीने में 70 फीसदी और एक साल में 89 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है।
अक्टूबर-दिसंबर, 2022 के दौरान Data Patterns का रेवेन्यू सालाना आधार पर 160 फीसदी बढ़कर 111.8 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, कंपनी का पीएटी सालाना आधार पर 272 फीसदी बढ़कर 33.32 करोड़ रुपये हो गया। बेहतर एग्जीक्यूशन के दम पर उसका तिमाही आधार पर ग्रॉस मार्जिन 140 बीपीएस बढ़ गया।
चौथी तिमाही में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद
चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च में नए ऑर्डर्स की उम्मीद के साथ, मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी की नई मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटी वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में शुरू होने का अनुमान है। अपनी आरएंडडी क्षमता और मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को देखते हुए कंपनी अवसरों को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में है। कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) जैसे डिफेंस पीएसयू के साथ-साथ डिफेंस और स्पेस रिसर्च में लगे डीआरडीओ और इसरो जैसे सरकारी संस्थानों के साथ मिलकर काम करती है।
ICICI Securities के मुताबिक, डेटा पैटर्न्स तेजी से उभरते डिफेंस सेक्टर में एक सहायक कंपनी है। डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में अभी खासी संभावनाएं हैं। सैन्य बलों की एडवांस सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइलों के लिए फायर कंट्रोल सिस्टम, एलसीए के लिए एविओनिक्स, फाइटर एयरक्राफ्ट के लिए आरडब्ल्यूआर आदि जरूरतों को देखते हुए अगले चार से पांच साल में 1.5 लाख करोड़ रुपये के अवसर मिलने की संभावना है।
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।