Day trading stock:गुरुवार के कारोबार में सपाट खुलने के बाद कारोबार के अंत में भारतीय बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। Sensex कल 437 अंकों की बढ़त के साथ 55818 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 105 अंक बढ़कर 16628 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि बैंक निफ्टी 7 अंक गिरकर 35613 के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार जानकारों का कहना है कि Nifty ने हाल ही में 12450 के ऊपर ब्रेक आउट दिया है। अब 12400 -12450 पर इसके लिए अच्छा इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है। एनालिस्ट का ये भी कहना है कि मार्केट का शॉर्ट टर्म रुख पॉजिटिव नजर आ रहा है।
