Get App

इंट्राडे में जोरदार कमाई के लिए आज इन शेयरों पर रहे नजर, हो सकती है बंपर कमाई

HDFC Securities के दीपक जसानी का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 16,696 के आसपास रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर यह बाधा टूट जाती है तो फिर निफ्टी हमें 16,888 पर अगली बाधा का सामना करता नजर आएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2022 पर 9:55 AM
इंट्राडे में जोरदार कमाई के लिए आज इन शेयरों पर रहे नजर, हो सकती है बंपर कमाई
Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 16700 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। वहीं 16400 पर नीचे की तरफ सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि बैंक निफ्टी के लिए 36,200 पर रजिस्टेंस और 35000 पर सपोर्ट नजर आ रहा है

Day trading stock:गुरुवार के कारोबार में सपाट खुलने के बाद कारोबार के अंत में भारतीय बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। Sensex कल 437 अंकों की बढ़त के साथ 55818 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 105 अंक बढ़कर 16628 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि बैंक निफ्टी 7 अंक गिरकर 35613 के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार जानकारों का कहना है कि Nifty ने हाल ही में 12450 के ऊपर ब्रेक आउट दिया है। अब 12400 -12450 पर इसके लिए अच्छा इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है। एनालिस्ट का ये भी कहना है कि मार्केट का शॉर्ट टर्म रुख पॉजिटिव नजर आ रहा है।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Kotak Securities Ltd के श्रीकांत चौहान का कहना है कि इंट्राडे चार्ट पर एक प्रॉमिसिंग रिवर्सल फॉर्मेशन और डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बाजार में और तेजी आने के संकेत दे रहे हैं। ड्रे ट्रेडरों के लिए 16,550 का स्तर ट्रेंड डिसाइडर का काम करेगा। अगर यह लेवल टूट जाता है तो फिर निफ्टी में आगे की तरफ 16720 का स्तर देखने को मिल सकता है। अगर यह मजबूती और आगे बढ़ती है तो निफ्टी 16800 तक जाता नजर आ सकता है। वहीं दूसरी तरफ अगर निफ्टी 16,550 के नीचे फिसलता है तो यह गिरावट 16,450 की तरफ जा सकती है।

Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 16700 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। वहीं 16400 पर नीचे की तरफ सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि बैंक निफ्टी के लिए 36,200 पर रजिस्टेंस और 35000 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें