Credit Cards

बाजार में भारी गिरावट के बावजूद इस केमिकल स्टॉक ने लगाई 14% की छलांग, जानिए क्या है वजह?

Market Today: भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद Sharda Cropchem के शेयरों में आज 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

अपडेटेड Jan 24, 2022 पर 3:26 PM
Story continues below Advertisement
सौरभ जैन का यह भी कहना है कि जिनके पास यह शेयर है उनको इससे मुनाफावसूली करके निकल जाना चाहिए। क्योंकि इस स्मॉलकैप स्टॉक में कभी भी भारी बिकवाली शुरु हो सकती है।

Market Today: भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद Sharda Cropchem के शेयरों में आज 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। यह स्मॉल कैप एग्रो केमिकल कंपनी का स्टॉक आज करीब 41 रुपये प्रति शेयर के अपसाइड गैप के साथ खुला था और आज इसने इंट्राडे में 455 रुपये का 52 वीक हाई छूआ।

स्टॉक मार्केट के जानकारों का कहना है कि इस केमिकल स्टॉक में आई तेजी की मुख्य वजह तीसरी तिमाही के इसके मजबूत नजीते और यूनियन बजट में एग्रोकेम सेक्टर को मिल सकने वाली बड़ी राहत की उम्मीद है।

इस स्मॉलकैप केमिकल शेयर में बाजार की कमजोरी के बावजूद आज आई तेजी के कारणो पर बात करते हुए SMC Global Securities के सौरभ जैन ने कहा कि "Sharda Cropchem एक एग्रोकेमिकल कंपनी है। बाजार को लगता है कि आगामी बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन इस सेक्टर के लिए बड़े पॉजिटीव एलान कर सकती है । जिससे यह शेयर आज भागता नजर आ रहा है।


बाजार में लगातार 5 दिन भारी बिकवाली, निवेशकों ने गवांए 17.5 लाख करोड़ रुपए, जानिए क्या है इस गिरावट की वजह

इसके अलावा वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने काफी मजबूत नतीजे पेश किए थे। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 32 करोड़ रुपये था। मजबूत प्रदर्शन का यह सिलसिला आगे भी कायम रहा। वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा इसके पिछले तिमाही के 32 करोड़ रुपये से बढ़कर 102 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि सौरभ जैन का यह भी कहना है कि जिनके पास यह शेयर है उनको इससे मुनाफावसूली करके निकल जाना चाहिए। क्योंकि इस स्मॉलकैप स्टॉक में कभी भी भारी बिकवाली शुरु हो सकती है।

च्वाइंस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया का भी कहना है कि इस स्टॉक में पिछले 2 कारोबारी सत्रों में वॉल्यूम Buying देखने को मिली है लेकिन ऊपरी स्तरों पर इसमें बिकवाली आती भी दिखी है। ऐसे में सलाह होगी कि इसके टॉप पर फ्रेश पोजिशन लेने से बेचें। जिनके पास यह शेयर उनको करेंट लेवल पर मुनाफावसूली करके निकलने की सलाह होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।