Credit Cards

Dividend Stocks : सरकारी बैंकों के प्रदर्शन में सुधार, अब केंद्र को देंगे 8,000 करोड़ रुपये का डिविडेंड

सरकारी बैंकों के डिविडेंड से सरकार को मामूली राहत है, जो इस समय महंगाई को काबू में करने के लिए सब्सिडी पर भारी खर्च और टैक्स में कटौती के बीच रिसोर्सेज जुटाने के लिए जूझ रही है

अपडेटेड May 25, 2022 पर 8:40 AM
Story continues below Advertisement
सरकार को देश के सबसे बड़े ऋणदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से सबसे ज्यादा धनराशि मिलेगी, जो 3,600 करोड़ रुपये के डिविडेंड का भुगतान करेगा

Dividend Stocks : क्रेडिट ग्रोथ में बढ़ोतरी और एसेट क्वालिटी में सुधार के चलते सरकारी बैंकों (PSB) ने अपने शेयरहोल्डर्स को खासा डिविडेंड दिया है। इनमें से कई बैंक ऐसे हैं, जिन्होंने लगभग छह साल के अंतराल पर डिविडेंड दिया है।

सरकारी बैंकों से मिलने वाले डिविडेंड का सबसे ज्यादा फायदा सरकार को होता रहा है और इस बार उसे लगभग 8,000 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलने का अनुमान है। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

सेंट्रल बैंक पर लगी है रोक


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) को छोड़कर अन्य सरकारी बैंकों ने 31 मार्च को समाप्त वर्ष के दौरान प्रदर्शन में सुधार दर्ज किया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर अभी तक कमजोर बैंकों के लिए लागू RBI के प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क की सीमाएं लागू हैं।

केंद्र सरकार ने ड्यूटी फ्री 20 लाख MT सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल के आयात को मंजूरी दी

लेकिन सरकार को मिली मामूली राहत

सरकारी बैंकों के डिविडेंड से सरकार को मामूली राहत है, जो इस समय महंगाई को काबू में करने के लिए सब्सिडी पर भारी खर्च और टैक्स में कटौती के बीच रिसोर्सेज जुटाने के लिए जूझ रही है। RBI ने भी 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए सरकार को उम्मीद से कम 30,307 करोड़ रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दी है, जिससे भी सरकार का बजट बिगड़ गया है।

क्या LIC के शेयरहोल्डर्स को मिलेगी बड़ी सौगात? डिविडेंड देने पर विचार करेगा बोर्ड

एसबीआई देगा सबसे ज्यादा डिविडेंड

सरकार को देश के सबसे बड़े ऋणदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से सबसे ज्यादा धनराशि मिलेगी, जो 3,600 करोड़ रुपये के डिविडेंड का भुगतान करेगा। यूनियन बैंक (Union Bank) 1,084 करोड़ रुपये, केनरा बैंक (Canara Bank) 742 करोड़ रुपये और इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया 600 करोड़ रुपये (प्रत्येक) से ज्यादा डिविडेंड देंगे।

यूको बैंक ने मांगी अनुमति

हालांकि, इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) सहित कुछ बैंकों ने प्रॉफिट दर्ज करने के बावजूद इस बार कोई डिविडेंड का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, यूको बैंक (Uco Bank) ने डिविडेंड के ऐलान के लिए रेगुलेटर से मंजूरी मांगी है, क्योंकि बैंक हाल में पीसीए फ्रेमवर्क से बाहर निकला है। वहीं, आरबीआई की बंदिशों के चलते सेंट्रल बैंक के पर किसी भी तरह के पेआउट का ऐलान करने पर रोक लगी हुई है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का बोर्ड बुधवार को डिविडेंड पर फैसला करेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।