Dolly Khanna portfolio:डॉली खन्ना को ऐसे स्टॉक को चुनने के लिए जाना जाता है जो लॉन्ग टर्म मे अल्फा रिटर्न देने के लिए जाने जाते है. ऐसे में वैल्यू पिक्स की तलाश के लिए रिटेल निवेशकों की नजर डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो पर रहती है। ऐसे में जब चेन्नई स्थित निवेशक डॉली खन्ना Control Print के शेयर को वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया तो बाजार एक्सपर्ट्स की नजर भी इस इंडस्ट्रियल कोडिंग सेक्टर की इस स्टॉक पर गई।
इस साल अब तक इस स्टॉक ने करीब 5 फीसदी की तेजी दिखाई है। वहीं इस अवधि में अगर हम सेंसेक्स -निफ्टी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस अवधि में इन दोनों स्टॉक्स में लगभग जीरो रिटर्न दिया है। बीएसई सेंसेक्स 2022 में अब तक 5.75 फीसदी टूटा है।
Control Print पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय
डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो वाले इस स्टॉक मे फ्रेश ब्रेकआउट की उम्मीद करते हुए IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कहना है कि यह स्टॉक क्लोजिंग बेसिस पर 370 रुपये के ऊपर ब्रेकआउट दे सकता है। ऐसे में ज्यादा जोखिम वाले ट्रेडर्स को इस स्टॉक में वर्तमान लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए और नीचे की तरफ 320 रुपये के स्तर तक इसमें खरीदारी जारी रखनी चाहिए। जबकि कम जोखिम वाले निवेशको को ब्रेकआउट का इंतजार करना चाहिए और फिर 420 रुपये के शॉर्ट टर्म लक्ष्य के लिए 320 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करनी चाहिए। नए निवेशक 320 रुपये तक की गिरावट में इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकतेहै।
Profitmart Securities के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि कंपनी इंडस्ट्रियल कोडिंग के कारोबार में है जो इसमें इसका एकाधिकार है। कंपनी FMCG और frozen food industry को अपनी सेवाएं देती है। ऐसे में अनलॉक की प्रक्रिया आगे बढ़ने के साथ ही इसके कारोबार में और तेजी आने की संभावना है। इसके अलावा कंपनी की कमाई का 25 फीसदी हिस्सा कंप्यूटर, प्रिंटर्स में उपयोग होने वाले ईंक (स्याही) से आता है। इन सेक्टर में कंपनी को दूसरी कंपनियों से बढ़त हासिल है। आगे कंपनी के इस कारोबार में भी तेज बढ़त होने के उम्मीद है। ऐसे में इस स्टॉक को लंबी अवधि के नजरिए से अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह होगी।
Control Print की शेयर होल्डिंग पैटर्न
Control Print की शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी में डॉली खन्ना की हिस्सेदारी 1,70,207 यानी 1.04 फीसदी की है।