इस साल अब तक निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। ऑटो सेक्टर के लिए वर्तमान जियोपॉलिटिकल तनाव बड़ी मुश्किलें लेकर आया है और इनका नियरटर्म आउटलुक अच्छा नजर नहीं आ रहा है। जेफरीज का कहना है कि वर्तमान गिरावट में ऑटो सेक्टर में 1-2 साल के नजरिए से निवेश के काफी अच्छे मौके नजर आ रहे है।
ऑटो सेक्टर में जेफरीज की टॉप पिक्स में Tata Motors में 540 रुपये के टार्गेट के लिए खरीदारी की सलाह है। वहीं Maruti Suzuki ( लक्ष्य ₹9,100) और TVS Motor (लक्ष्य ₹730) के लिए खरीदारी की सलाह है। जेफरीज ने Ashok Leyland में हाल की भारी गिरावट के बाद इसको अपनी रैकिंग ऊपर ले लिया है।
इसके अलावा जेफरीज की Eicher Motors 2725 रुपये के लक्ष्य के लिए Bajaj Auto (लक्ष्य ₹4,000) और Bharat Forge (लक्ष्य ₹825) के लिए खऱीदारी की सलाह दी है। हालांकि जेफरीज का यह भी मानना है कि तेल की बढ़ती कीमतें भारत की ग्रोथ की संभावनाओं के लिए मुश्किल पैदा कर रही है। ऑटो सेक्टर के लिए एक बड़ा जोखिम नजर आ रहा है।
इसके अलावा जेफरीज ने Hero Moto पर अपनी "Hold" रेटिंग बनाए रखी है जबकि Motherson Sumi और Mahindra & Mahindra (M&M) पर "Underperform" रेटिंग कायम रखी है।
जेफरीज ने अपने नोट में आगे कहा है कि ऑटो इंडस्ट्रीज अपने एक दशक के सबसे बुरे दौर के मंदी से उबरता नजर आ रहा है और कोविड के बाद बाजार के ओपनिंग के दौर में शहरी क्षेत्रों से आने वाली खरीदारी ऑटो सेक्टर को बड़ा सपोर्ट देगी।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।