Get App

Exclusive:स्टाफिंग फर्म CIEL HR FY23 में आईपीओ के जरिए जुटा सकती है 1000 करोड़ रुपये

Ma Foi और उसकी सभी घटक कंपनियां एक्सपैशन के मोड में है और स्टाफिंग और एचआर सॉल्यूशंस कंपनियों के अधिग्रहण के अच्छे मौके की तलाश कर रही हैं.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2022 पर 2:17 PM
Exclusive:स्टाफिंग फर्म CIEL HR FY23 में आईपीओ के जरिए जुटा सकती है 1000 करोड़ रुपये
कंपनी आईपीओ के पहले निजी निवेशकों से 100 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.

CIEL HR IPO:देश की लीडिंग स्टाफिंग और एचआर सॉल्यूशंस फर्म CIEL HR इक्विटी मार्केट से आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। बता दें कि CIEL HR एक बड़े ग्रुप Ma Foi की एक शाखा है। इसके अलावा कंपनी आईपीओ के कुछ हफ्ते पहले प्राइवेट इक्विटी निवेशकों और दूसरे निवेशकों से 1000 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

Ma Foi HR Services के K Pandiarajan (के पांडियाराजन) ने मंनीकंट्रोल से हुई खास बातचीत में कहा कि उनकी कंपनी 2023 में अपनी आय लगभग दोगुना करने पर फोकस कर रही है और कंपनी कम से कम 2000 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के साथ स्टॉक मार्केट में कदम रखेगी।

के पांडियाराजन (K Pandiarajan)ने मंनीकंट्रोल से हुई अपनी बातचीत में कहा कि हम वित्त वर्ष 2023 में 2000 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के साथ प्राइमरी बाजार में कदम रखने जा रहे हैं। फिलहाल हमने अभी आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है लेकिन हमारा यह लक्ष्य बाजार स्थितियों पर निर्भर करेगा और जरुरत के हिसाब से इसमें बदलाव किया जा सकता है।

गौरतलब है कि भारत में स्टाफिंग फर्म और एचआर सॉल्यूशंस कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है। भारत में 2 ऐसी और कंपनियां है जो स्टॉक मार्केट में लिस्ट है इनके नाम Teamlease Services और Quess Corp हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें