CIEL HR IPO:देश की लीडिंग स्टाफिंग और एचआर सॉल्यूशंस फर्म CIEL HR इक्विटी मार्केट से आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। बता दें कि CIEL HR एक बड़े ग्रुप Ma Foi की एक शाखा है। इसके अलावा कंपनी आईपीओ के कुछ हफ्ते पहले प्राइवेट इक्विटी निवेशकों और दूसरे निवेशकों से 1000 करोड़ रुपये जुटा सकती है।