Rallis India राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में शामिल एक ऐसा स्टॉक रहा है जिसने 2021 में जीरो रिटर्न दिया है। Rallis India के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो इस साल अब तक इस शेयर में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जबकि पिछले 6 महीने में यह शेयर करीब 23.5 फीसदी टूटा। हालांकि लगभग 10 महीनों की मंदी के बाद Rallis India के शेयरों में कुछ तेजी लौटती दिखी है। जिससे इस शेयर की तरफ बाजार दिग्गजों की नजर गई है।
बाजार जानकारों का कहना है कि अब यह शेयर बाउंसबैक के मूड में लौटता नजर आ रहा है और मीडियम से लॉन्ग टर्म में यह 340 रुपये प्रति शेयर का स्तर छूता नजर आ सकता है।
Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि Rallis India का शेयर अब निचले स्तरों से बाउंसबैक के मूड में नजर आ रहा है। अगले 2-3 महीने में इस स्टॉक में 300 रुपये प्रति शेयर तक की बढ़त देखने को मिल सकती है। ऐसे में पोजिशनल ट्रेडर्स को सलाह है कि वे राकेश झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर को 245 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ अपने पोर्टफोलियो में शामिल करें।
इसी तरह Proficient Equities के मनोज डालमिया का कहना है कि Rallis India टाटा केमिकल की एक सब्सिडियरी है। जो एग्रो केमिकल प्रोडक्ट बनाती है। यह एक कर्ज मुक्त कंपनी है। इस स्टॉक को 250-260 रुपये के जोन में मजबूत सपोर्ट है। इस रेंज के आसपास इसमें भारी खरीदारी होती दिखी है। जो इस केमिकल शेयर में बाउंसबैक का संकेत दे रहा है।
इसी तरह ShareIndia के रवि सिंह की सलाह है कि अब आगे हमें इसमें तेजी देखने को मिल सकती है जिसको ध्यान में रखते हुए मीडियम से लॉन्ग टर्म निवेशक वर्तमान भाव पर 320-340 रुपये के लक्ष्य के लिए इसमें निवेश कर सकते है।
Rallis India के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो जुलाई से सितंबर 2021 की अवधि में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों की संयुक्त हिस्सेदारी 9.81 फीसदी थी। इस अवधि में राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी के 1,38,85,570 इक्विटी शेयर और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 51,82,750 शेयर थे।