First Quarter Earnings : गुरुवार से वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही शुरू हो गई है और अप्रैल के दूसरे हफ्ते से कंपनियों के वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही के नतीजे आने लगेंगे। सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (Aditya Birla Sun Life AMC s) के महेश पाटिल ने कहा कि दुनिया भर में जारी जिओपॉलिटिकल टेंशन के चलते निकट भविष्य में कुछ मुश्किलें हो सकती हैं।