Get App

मार्च तिमाही के नतीजों में कई सेक्टर कर सकते हैं निराश, ऑटो कंपनियों के मार्जिन घटने की आशंका: महेश पाटिल

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (Aditya Birla Sun Life AMC s) के महेश पाटिल ने कहा कि दुनिया भर में जारी जिओपॉलिटिकल टेंशन के चलते निकट भविष्य में कुछ मुश्किलें हो सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2022 पर 11:52 AM
मार्च तिमाही के नतीजों में कई सेक्टर कर सकते हैं निराश, ऑटो कंपनियों के मार्जिन घटने की आशंका: महेश पाटिल
महेश पाटिल, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी

First Quarter Earnings : गुरुवार से वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही शुरू हो गई है और अप्रैल के दूसरे हफ्ते से कंपनियों के वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही के नतीजे आने लगेंगे। सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (Aditya Birla Sun Life AMC s) के महेश पाटिल ने कहा कि दुनिया भर में जारी जिओपॉलिटिकल टेंशन के चलते निकट भविष्य में कुछ मुश्किलें हो सकती हैं।

कुछ सेक्टर्स के नतीजे रहेंगे निराशाजनक

पाटिल ने कहा, “वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के दौरान कुछ सेक्टर्स के रिजल्ट्स निराशाजनक रह सकते हैं। निकट भविष्य में बाजार कुछ एक्सपेंसिव दिखने जा रहा है।”

अलग-अलग सेक्टर के बारे में पाटिल ने आगाह किया कि निकट भविष्य में सबसे ज्यादा दबाव ऑटो  कंपनियों पर दिखेगा। उनका मानना है, “ऑटो सेक्टर (auto sector) डिमांड और सप्लाई के लिहाज से प्रभावित रहा है। एक बार डिमांड में सुधार की स्थिति में ऑटो सेक्टर का प्रदर्शन बेहतर होने की उम्मीद है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें