Credit Cards

Forbes & Co में स्पेशल डिविडेंड के ऐलान ने लगाए पंख, 3 दिनों में 53% भागा स्टॉक

कंपनी के बोर्ड ने 13 अगस्त 2022 को हुई अपनी मीटिंग में 65 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके लिए 25 अगस्त 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है

अपडेटेड Aug 16, 2022 पर 1:29 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी के बोर्ड ने Macsa ID के साथ एक ज्वाइंट वेंचर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

Forbes & Company के शेयर बीएसई पर मंगलवार के इंट्राडे कारोबार में 20 फीसदी का उछाल भरते हुए 620.10 रुपये का नया हाई बनाते नजर आए। गौरतलब है कि कंपनी के बोर्ड ने 65 रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी 650 फीसदी के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है। इस खबर ने Forbes & Company के शेयरों को पंख लगा दिए है ।

पिछले 3 कारोबारी सत्रों में यह स्टॉक 53 फीसदी भागा है। 10 अगस्त 2022 को यह स्ट़ॉक 404.25 रुपय प बंद हुआ था। जबकि 12.45 बजे के आसपास एनएसई पर यह स्टॉक 63.25 रुपये यानी 12.24 फीसदी की बढ़त के साथ 580 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा था। स्टॉक का दिन का निचला स्तर 559.15रुपये है जबकि इसका दिन का ऊपरी स्तर 620.10 रुपये पर है। स्टॉक का 52 वीक हाई 6,774.00 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 331.00 रुपये पर है। कंपनी का मार्केट कैप 748 करोड़ रुपये है।

बताते चलें कि कंपनी के बोर्ड ने 13 अगस्त 2022 को हुई अपनी मीटिंग में 65 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था। इसके लिए 25 अगस्त 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। यानी यह स्टॉक 24 अगस्त 2022 को एक्स -डिविडेंड हो जाएगा। इसका मतलब यह है कि जिनके पास यह स्टॉक 24 अगस्त के पहले से होगे उनको ही यह स्पेशल लाभांश मिलेगा।


बतातें चलें कि फोब्स एंड कंपनी Shapoorji Pallonji ग्रुप की कंपनी है। कंपनी के बोर्ड ने Macsa ID के साथ एक ज्वाइंट वेंचर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इस ज्वाइंट वेचर करार के तहत कंपनी Macsa ID के साथ एक बराबर के हिस्से वाली एक ज्वाइंट वेचर का गठन करेंगी। यह ज्वाइंट वेचर मटेरियल , मेटल और नॉन मेटल के पूरे रेंज के लिए लेजर मार्किंग और ट्रेसेबिलिटी सॉल्यूशन उपलब्ध कराएगी।

यह भी पढ़ें- राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद पहले कारोबारी सत्र में कैसा रहा उनके शेयरों का प्रदर्शन, आइए जानें

मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।