वैश्विक स्तर पर ओमीक्रोन COVID-19 मामलों में वृद्धि के चलते भारतीय शेयरों में आज यानी सोमवार को जोरदार गिरावट आई, जबकि देश की एंटीट्रस्ट एजेंसी (antitrust agency) द्वारा Amazon.com के साथ अपने सौदे को निलंबित करने के बाद फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल दिखाई दिया।
एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स इस समय 400 अंक गिरकर 16,583 पर और बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 1343 अंक गिरकर 55700 के नीचे कारोबार कर रहा है।
भारत की एंटीट्रस्ट एजेंसी द्वारा शुक्रवार को फ्यूचर ग्रुप के साथ Amazon.com के 2019 सौदे को निलंबित करने के बाद फ्यूचर रिटेल के शेयरों में उछाल आया और CCI द्वारा डील निलंबित करने की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज को फ्यूचर की रिटेल संपत्ति की बिक्री को रोकने के अमेरिकी ई-कॉमर्स दिग्गज के प्रयास कुंद हो गये।
अमेजॉन (Amazon) ने भारतीय रिटेलर द्वारा रिलायंस (Reliance)को 3.4 अरब डॉलर में रिटेल संपत्ति बेचने के प्रयास को रोकने के लिए फ्यूचर में अपने 20 करोड़ डॉलर के निवेश का महीनों तक सफलतापूर्वक उपयोग किया है।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)