Credit Cards

BEST Vs BEST के मुकाबले में कौन से स्टॉक्स बनें चैंपियन, जिन पर मुनाफे के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

एक ही फील्ड को दो चैंपियन स्टॉक में से किसी एक चैंपियन शेयर पर उनके कंपनी के आउटलुक और परफॉर्मेंस के बल पर एक्सपर्ट्स ने अपनी मुहर लगाई

अपडेटेड Sep 02, 2022 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
BEST VS BEST में सबसे अच्छा शेयर बताने के लिए मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय और Geojit Financial Services के गौरांग शाह ने अपनी राय और उसकी वजह बताई

क्रिकेट में आखिरी बॉल पर सिक्सर या फिर टाई के बाद सुपर ओवर, वहीं फुटबॉल में पेनल्टी शूटआउट या फिर हॉकी में पेनल्टी स्ट्रोक, विजेता के फैसले के लिए इन तरीकों की जरूरत तब पड़ती है, जब मुकाबला कांटे का हो। वैसे भी दिल धड़काने वाले रोमांचक मुकाबले ही दर्शकों को पसंद आते हैं। बाजार में मुनाफे का खेल भी कम रोमांचक नहीं है। शेयर मार्केट के सही खिलाड़ी पर दांव लग जाए तो कमाई की बाजी पक्की हो जाती है। इसलिए हमारे एक्सपर्ट आज आपके लिए सेक्टर के सबसे बेहतरीन सितारे ढूंढे़ंगे। उनके लिए ये खोज आसान नहीं होने वाली है क्योंकि कम्पटीशन BEST VS BEST के बीच है।

आपको BEST VS BEST शेयर बताने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के इस खास शो में हमारे साथ मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय और Geojit Financial Services के गौरांग शाह जुड़ गये हैं।

HAL Vs BEL


HAL

इस दोनों स्टॉक्स पर राय देते हुए गौरांग शाह ने कहा कि उन्हें ये दोनों शेयर पसंद है लेकिन दोनों में से एक को चुनना है तो वे HAL को चुनेंगे। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया थीम से कंपनी को फायदा होगा। डिफेंस में FDI कंपनी के लिए पॉजीटिव साबित होगा। वहीं

ऑर्डर एग्जिक्यूशन से मुनाफा बढ़ने की उम्मीद

SIEMENS Vs ABB INDIA

ABB INDIA

सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि ये कैपिटल गुड्स की दिग्गज MNC कंपनी है। इलेक्ट्रिफिकेशनऔर ऑटोमेशन सेगमेंट में इसकी मौजूदगी है। इसकी ऑर्डरबुक मजबूत है और ये कर्जमुक्त कंपनी है। कंपनी का वर्किंग कैपिटल साइकल घटाने पर जोर है। हालांकि हमें दोनों पसंद है लेकिन एक की बात हो तो एबीबी इंडिया पर दांव लगायेंगे।

MARUTI Vs M&M

M&M

गौरांग ने इन दोनों स्टॉक्स में से एमएंडएम पर दांव खेला है। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो है। इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च से इस स्टॉक को बूस्ट मिलेगा।

बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, नीलेश जैन से जानें निफ्टी, बैंक निफ्टी पर ट्रेड और कमाई वाले दमदार स्टॉक्स

UNITED SPIRITS Vs UNITED BREWERIES

UNITED SPIRITS

सुदीप ने कहा कि इन दोनों में मुझे युनाइटेड स्पिरिट्स ज्यादा पसंद है। उन्होंने कहा कुछ राज्यों में अच्छी प्राइसिंग से फायदा मिलेगा। इनोवेशन पर कंपनी का फोकस रहता है। घाटे वाले कारोबार से कंपनी निकली है। कंपनी में आगे 3-4% से ज्यादा वॉल्यूम ग्रोथ मुमकिन है। वहीं सितंबर तक Inbrew के साथ सौदा पूरा हो सकता है। लिहाजा इसमें खरीदारी करनी चाहिए।

HUL Vs ITC

HUL

गौरांग शाह ने कहा कि उन्हें दोनों स्टॉक पसंद है लेकिन एचयूएल पर वे दांव लगाना पसंद करेंगे। कंपनी के प्रोडक्ट्स में गांवों और छोटे शहरों से डिमांड में सुधार हुआ है। डिमांड सुधरने से आय बढ़ने की उम्मीद है। वहीं लागत घटने से मार्जिन बढ़ने की संभावना है।

ULTRATECH Vs AMBUJA

ULTRATECH CEMENT

सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि ये दोनों स्टॉक अच्छे हैं लेकिन एक को चुनना हो तो मैं अल्ट्राटेक सीमेंट पर दांव लगाऊंगा। कंपनी डिमांड पूरी करने के लिए क्षमता विस्तार पर खास जोर दे रही है। कंपनी के क्षमता विस्तार का काम FY23 तक पूरा हो सकता है। पहले चरण में FY23 तक 131.25 MTPA क्षमता संभव है। दूसरे चरण में FY23 तक 153.85 MTPA क्षमता संभव है। वहीं FY30 तक कंपनी की क्षमता 200 MTPA होने की संभावना है।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।