Credit Cards

बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, नीलेश जैन से जानें निफ्टी, बैंक निफ्टी पर ट्रेड और कमाई वाले दमदार स्टॉक्स

बैंक निफ्टी पर निवेश राय देते हुए नीलेश जैन ने कहा कि जब तक ये 39000 का लेवल नहीं तोड़ता है तब तक इसमें लॉन्ग पोजीशन को होल्ड कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 02, 2022 पर 1:17 PM
Story continues below Advertisement
बैंक निफ्टी पर निवेश राय देते हुए नीलेश जैन ने कहा कि जब तक ये 39000 का लेवल नहीं तोड़ता है तब तक इसमें लॉन्ग पोजीशन को होल्ड कर सकते हैं

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी 17500 के करीब घूम रहा है। बैंक निफ्टी भी फ्लैट है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन हैं। नीलेश ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पर बाजार पर अपनी राय दी। इसके साथ ही उन्होंने शानदार ट्रेड दिये और कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।

आज राइटर्स NIFTY पर किस रेंज में दिखे एक्टिव

आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 17600, 17700 और 17800 के लेवल पर एक्टिव नजर आये


आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 17500, 17400 और 17300 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

आज राइटर्स BANK NIFTY पर किस रेंज में दिखे एक्टिव

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 39500, 39600 और 39700 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 39200, 39100 और 39000 के लेवल पर एक्टिव नजर आये

सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन की बाजार पर राय

नीलेश ने कहा कि आज निफ्टी में फिलहाल खरीदारी की सलाह नहीं है लेकिन यदि इसमें गिरावट आती है तो लॉन्ग पोजीशन बनाने के बारे में सोच सकते हैं। आज भी निफ्टी की क्लोजिंग 17500 से 17600 के बीच होती हुई दिखाई दे सकती है। लेकिन यदि आने वाले हफ्ते में निफ्टी 17600 का स्तर तोड़ता है तो इसमें 17750 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। आज अगर निफ्टी 17500 के करीब या नीचे जाता है तो इसमें 17450 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग ट्रेड ले सकते हैं।

मितेश ठक्कर और कुश बोहरा की आज की टॉप पिक्स में SBI, Pidilite, Sun Pharma शामिल, जानिये टारगेट प्राइस

बैंक निफ्टी पर नीलेश ने कहा कि इसमें आज ट्रेड लेना ज्यादा कंफर्टेबल नजर आ रहा है। जब तक ये 39000 का लेवल ब्रेक नहीं करता है तब तक इसमें लॉन्ग पोजीशन को होल्ड कर सकते हैं। बैंक निफ्टी में ऊपरी स्तर पर 39600 से लेकर 39800 के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन के आज के दमदार कॉल्स

L&T Sep Fut : खरीदें - 1941 रुपये, लक्ष्य - 1960 से 1975 रुपये, स्टॉपलॉस - 1922 रुपये

DLF Sep Fut : खरीदें - 402 रुपये, लक्ष्य - 425 रुपये, स्टॉपलॉस - 390 रुपये

M&M Sep Fut : खरीदें - 1331 रुपये, लक्ष्य - 1370 रुपये, स्टॉपलॉस - 1315 रुपये

सस्ता ऑप्शन जो दिलाएगा तगड़ा मुनाफाः United Spirits

नीलेश शाह ने कहा कि ये सस्ता ऑप्शन शार्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाकर देगा। उन्होंने कही युनाइटेड स्पिरिट्स की सितंबर सीरीज की 830 के स्ट्राइक वाली कॉल पर दांव लगाने से कमाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसमें 32 रुपये के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 40 से 45 रुपये के टारगेट देखने को मिलेंगे। हालांकि इस पर 23 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।