Credit Cards

मितेश ठक्कर और कुश बोहरा की आज की टॉप पिक्स में SBI, Pidilite, Sun Pharma शामिल, जानिये टारगेट प्राइस

मितेश ठक्कर ने कहा कि Pidilite में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 2,865 रुपये के टारगेट प्राइस और 2,800 रुपये पर स्टॉपलॉस के साथ ट्रेड करना चाहिए

अपडेटेड Sep 02, 2022 पर 12:21 PM
Story continues below Advertisement
कुश ने कहा कि JK Paper के स्टॉक में 440 रुपये के टारगेट प्राइस और 418 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी

हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 के एक्सपर्ट्स के इन-हाउस पैनल ने निवेशकों के लिए आज ट्रेड्स में खरीदने/बेचने के लिए शेयरों की एक लिस्ट चुनी है। जिसमें आप दांव लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। चैनल का इन-हाउस पैनल रोजाना निवेशकों की सहायता के लिए ऐसे टिप्स पेश करते हैं। इन टिप्स के आधार पर निवेशक इसमें ट्रेड लेकर निवेशक चाहें तो अपनी कमाई की रणनीति बना सकते हैं।

जानते हैं आज CNBC-TV18 के in-house panel के मितेश ठक्कर और कुश बोहरा ने निवेशकों को किन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है

earningwaves.com के मितेश ठक्कर के दमदार कॉल्स


Buy Bharat Forge

मितेश ने कहा कि इस स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 775 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है लेकिन इसमें 739 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Buy Navin Fluorine

मितेश ने कहा कि इस स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 4420 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है हालांकि इसमें 4285 पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Buy Pidilite

मितेश ने कहा कि इस स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 2,865 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है लेकिन इसमें 2,800 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Sell Sun Pharma

मितेश ने कहा कि इस स्टॉक में बिकवाली करनी चाहिए। इसमें 846 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है लेकिन इसमें 882 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

PATANJALI FOODS और BHEL पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

kushbohra.com के कुश बोहरा के दमदार कॉल्स

Buy State Bank of India (SBI)

कुश ने कहा कि इस स्टॉक में 550 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी करनी चाहिए। हालांकि उन्होंने इस पर 520 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की हिदायत दी

Buy JK Paper

कुश ने कहा कि इस स्टॉक में 440 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी करनी चाहिए। हालांकि उन्होंने इस पर 418 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी दी

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।