Credit Cards

PATANJALI FOODS और BHEL पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

ANTIQUE ने PATANJALI FOODS पर कहा है कि कंपनी के FY22-24 के दौरान अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है और कंपनी को FY22-24 के दौरान 22% रेवेन्यू की उम्मीद भी है

अपडेटेड Sep 02, 2022 पर 11:41 AM
Story continues below Advertisement
NOMURA ने BHEL पर कहा है कि इसके रिस्क-रिवॉर्ड में सुधार नजर आ रहा है लेकिन मार्जिन में दबाव के चलते FY23 के लिए इसका EPS अनुमान 15% घटाया है

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

ANTIQUE की PATANJALI FOODS पर निवेश राय

ANTIQUE ने PATANJALI FOODS पर निवेश राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर पर टारगेट प्राइस 1725 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि FY22-24 के दौरान अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। कंपनी को FY22-24 के दौरान 22% रेवेन्यू की उम्मीद भी है। इसके अलावा कंपनी डायवर्सिफाइड FMCG प्लेयर बनने की राह पर है। वहीं PAL अधिग्रहण से डायवर्सिफाइड FMCG प्लेयर बनने में कंपनी को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा है कि आगे 22% RoE और 25% RoCE संभव है।


Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले इंफोसिस, आयशर मोटर्स, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स और अन्य स्टॉक्स

NOMURA की BHEL पर निवेश राय

NOMURA ने BHEL पर निवेश राय देते हुए इसकी रेटिंग को बढ़ाया है। उन्होंने इसकी रेटिंग को अपग्रेड करके न्यूट्रल कर दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 65 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसके रिस्क-रिवॉर्ड में सुधार जारी नजर आ रहा है। हालांकि इन्होंने मार्जिन में दबाव के चलते FY23 के लिए इसका EPS अनुमान 15% घटाया है।

ब्रोकरेज ने आगे कहा कि टेंडर पाइपलाइन से ऑर्डर में सुधार संभव है। इसके साथ ही थर्मल कैपेक्स की संभावनाओं में सुधार देखने को मिल रहा है। लिहाजा कंपनी के थर्मल ऑर्डर में सुधार की उम्मीद भी है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।