Credit Cards

Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले इंफोसिस, आयशर मोटर्स, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स और अन्य स्टॉक्स

जानिये आज बाजार खुलने से पहले कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है

अपडेटेड Sep 02, 2022 पर 9:12 AM
Story continues below Advertisement
RattanIndia Power ने राजीव रतन को 1 अक्टूबर 2022 से पांच साल की अवधि के लिए एक्जिक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया है

शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

Infosys

आईटी सेवा कंपनी ने यूरोप स्थित लाइफ साइंसेज कंसल्टिंग एंड टेक्नोलॉजी फर्म बेस लाइफ साइंस का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इससे कंपनी को Nordics region में अपना कारोबार फैलाने में मदद मिलेगी।

Eicher Motors


रॉयल एनफील्ड ने अगस्त में 70,112 गाड़ियां बेचीं जो एक साल पहले अगस्त महीने में बेची गई 45,860 गाड़ियों की तुलना में 53% ज्यादा रहीं। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक आयशर ने 3.12 लाख गाड़ियों की बिक्री की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में बेची गई 2.13 लाख गाड़ियों से 47% अधिक है।

Dodla Dairy

निवेशक टीपीजी डोडला डेयरी होल्डिंग्स ने डोडला डेयरी में 6.7% हिस्सेदारी बेची। एनएसई पर अशोका इंडिया इक्विटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट पीएलसी ने 509 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 5,10,300 इक्विटी शेयर खरीदे।

Route Mobile

प्रोमोटर ने रूट मोबाइल में 2% हिस्सेदारी बेची। प्रोमोटर सुनीता संदीप गुप्ता ने कंपनी में एनएसई पर 1,432.7 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 6.75 लाख शेयर और बीएसई पर 1,431.09 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 6.25 लाख शेयर बेचे हैं।

RattanIndia Power

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने राजीव रतन को 1 अक्टूबर 2022 से पांच साल की अवधि के लिए कंपनी का एक्जिक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया है।

Ramco Systems

एंटरप्राइज एविएशन सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर रैमको सिस्टम्स कॉर्पोरेशन, यूएसए ने कहा है कि उसकी अमेरिकी सहायक कंपनी रैमको सिस्टम्स डिफेंस एंड सिक्योरिटी इनकॉर्पोरेटेड (RSDSI) को जनरल एटॉमिक्स एरोनॉटिकल सिस्टम्स, आईएनसी (GA-ASI) से कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Ugro Capital

कंपनी ने किशोर लोढ़ा को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है। CFOके रूप में उनकी नियुक्ति 15 सितंबर, 2022 से प्रभावी होगी।

Orient Cement

सौमित्र भट्टाचार्य (Soumitra Bhattacharyya) ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO)के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें 2 सितंबर के कामकाज के घंटे की समाप्ति से अपने ऑफिसियल ड्यूटी से निवृत्त कर दिया जाएगा।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।