Get App

एचसीएल टेक का शेयर Q3 रिजल्ट के बाद 5% टूटा, ब्रोकरेजेस से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करना है होल्ड

JP MORGAN ने HCL TECH पर ओवरवेट रेटिंग देकर लक्ष्य 1500 रुपये तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2022 पर 11:18 AM
एचसीएल टेक का शेयर Q3 रिजल्ट के बाद 5% टूटा, ब्रोकरेजेस से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करना है होल्ड
HCL TECH पर ब्रोकरेज हाउसेज से जानें खरीदें या बेचें

दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी की कॉन्स्टैंट करेंसी रेवन्यू ग्रोथ (CONSTANT CURRENCY REVENUE GROWTH) 7.6% के साथ 46 तिमाहियों के शिखर पर पहुंची। कंपनी का मुनाफा भी 5% बढ़ा। इस दौरान इसकी मार्जिन स्टेबल रही। हालांकि जनवरी सीरीज में शेयर ने करीब डेढ़ परसेंट की तेजी दिखाई है। तिमाही आधार पर कंपनी का दिसंबर 2021 तिमाही का मुनाफा 5.4 प्रतिशत बढ़कर 3,442 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर कंपनी की आय 8.1 प्रतिशत बढ़कर 22,331 करोड़ रुपये रही।

BROKERAGES ON HCL TECH

CS की HCL TECH पर राय

CS ने HCL TECH पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1450 रुपये से बढ़ाकर 1650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि रेवेन्यू ग्रोथ सॉलिड रही लेकिन मार्जिन से निराशा हुई। वहीं FY23 में मजबूती के लिए कंपनी तैयार है। इन्होंने इसका FY22E-FY24 के लिए EPS अनुमान 1-8% बढ़ाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें