दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी की कॉन्स्टैंट करेंसी रेवन्यू ग्रोथ (CONSTANT CURRENCY REVENUE GROWTH) 7.6% के साथ 46 तिमाहियों के शिखर पर पहुंची। कंपनी का मुनाफा भी 5% बढ़ा। इस दौरान इसकी मार्जिन स्टेबल रही। हालांकि जनवरी सीरीज में शेयर ने करीब डेढ़ परसेंट की तेजी दिखाई है। तिमाही आधार पर कंपनी का दिसंबर 2021 तिमाही का मुनाफा 5.4 प्रतिशत बढ़कर 3,442 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर कंपनी की आय 8.1 प्रतिशत बढ़कर 22,331 करोड़ रुपये रही।