Santosh Meena, Head of Research at Swastika Investmart
Santosh Meena, Head of Research at Swastika Investmart
निफ्टी 16,200-16,000 के डिमांड जोन में कंसोलीडेट हो रहा है। पिछले हफ्ते की तेज गिरावट के बाद इसमें निगेटिव रुझान बना हुआ है। बाजार इस समय ओवरशोल्ड नजर आ रहा है और एक अहम डिमांड जोन के करीब कारोबार कर रहा। लेकिन खरीदारों में कॉन्फिडेंश नहीं दिख रहा है। निफ्टी को फिलहाल 16,400-16,500 के जोन में प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। अगर निफ्टी इस बाधा को तोड़ लेता है तो फिर इसमें हमें 16,700 का पहला लक्ष्य और फिर 16,900-17,000 का बड़ा लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
वहीं, अगर निफ्टी 16,000 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें हमें नीचे की तरफ पहले 15700 का लेवल उसके बाद 15500-15000 का लेवल भी देखने को मिल सकता है।
उधर निफ्टी बैंक 34,000 के लेवल को होल्ड करने की कोशिश में है। अगर ये 35,000 का स्तर पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें 36,000-36,500 की तरफ शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर ये 34,000 के नीचे की तरफ जाता है तो फिर इसमें 33,000-32,000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।
इस तरह के कमजोरी वाले माहौल में खरीदारी के ट्रेड खोजना आसान नहीं है। ऐसे ट्रेडरों को जोखिम से निपटने की सही तैयारी के साथ ही ट्रेडिंग के मैदान में उतरना चाहिए। यहां हम आपको तीन ऐसे स्टॉक बता रहें जिनमें 2-3 हफ्तों में डबल डिजिट कमाई मुमकिन है।
ABB India: Buy | LTP: Rs 2,230.55 | एबीबी इंडिया में 2,050 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 2,500 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
Minda Industries: Buy | LTP: Rs 892.6 | मिंडा इंडस्ट्रीज में 800 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1020 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 14 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
Varun Beverages: Buy | LTP: Rs 1,082 | इस स्टॉक में 1000 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 1200 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।