Hot Stocks: गिरावट में सस्ते में मिल रहे अच्छे स्टॉक, 3-4 हफ्ते में डबल डिजिट कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर

बाजार का ओवरऑल ट्रेंड तेजी का है। इन दिनों दिख रही कमजोरी तेज बहाव में बीच में आने वाले आने हल्के ठहराव की तरह ही है

अपडेटेड Sep 13, 2022 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
TD Power Systems ने जून, 2022 में समाप्त तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते 22 अगस्त को निफ्टी लगातार दूसरे कारोबार सत्र में लाल निशान में बंद हुआ था। निफ्टी के लॉन्ग टर्म चार्ट से संकेत मिलता है कि किसी भी तेज गिरावट को खरीद के मौके के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 17,330 पर पहला सपोर्ट नजर आ रहा है जो जून के 15183 के बॉटम से शुक्रवार के 17992 तक के हाई का 23.6 फीसदी रिट्रेसमेंट है।

    20-डे EMA (exponential moving average) का सपोर्ट भी रिट्रेसमेंट लेवल के साथ संयोग कर रहा है। ऐसे में निफ्टी के लिए 17300-17400 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। हमारा मानना है कि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड तेजी का है। इन दिनों दिख रही कमजोरी तेज बहाव में बीच में आने वाले आने हल्के ठहराव की तरह ही है। ऐसे में हमारी सलाह होगी कि वर्तमान स्तरों से 17300-17400 की तरफ आने वाली किसी गिरावट को 17000 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी के मौके की तरह इस्तेमाल करें।

    आज के तीन बॉय कॉल जिनमें 3-4 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई


    Bajaj Electricals: Buy | LTP: Rs 1,246 | बजाज इलेक्ट्रिकल्स में 1170 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ और 1325-1400 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Grindwell Norton: Buy | LTP: Rs 2,096 |ग्राइंडवेल नॉर्टन में 1990 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ और 2220-2300 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Century Textiles and Industries:  Buy | LTP: Rs 847 |सेंच्यूरी टेक्सटाइल्स में 800 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ और 910-940 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Nandish Shah, HDFC SECURITIES

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Aug 23, 2022 10:00 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।