Credit Cards

Hot Stocks : शॉर्ट टर्म में इन तीन शेयरों से होगी जोरदार कमाई, नहीं होंगे निराश

15500 के स्तर से आई एक अच्छी पुलबैक रैली के बाद निफ्टी में 16000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से मुनाफा वसूली आती दिखी है

अपडेटेड Jul 08, 2022 पर 12:49 AM
Story continues below Advertisement
सीमेंस में 2400 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 2814 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 में फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है

PRAVESH GOUR, Swastika Investmart

15500 के स्तर से आई एक अच्छी पुलबैक रैली के बाद निफ्टी में 16000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से मुनाफा वसूली आती दिखी है। निफ्टी अपने 20 डीएमए (20 day moving average-15750)के ऊपर कारोबार कर रहा है। ऐसे में बाजार का स्ट्रक्चर अभी भी बुलिश बना हुआ है। अगर निफ्टी 20-DMA के नीचे फिसलता है तो फिर गिरावट 15500-15350 तक जा सकती है। ऐसा नहीं होता है तो फिर हमें निफ्टी ऊपर की तरफ 16050-16200 पर जाता दिख सकता है।

बैंक निफ्टी (Bank Nifty) आउट परफॉर्म कर रहा था। लेकिन 50-DMA ने रजिस्टेंस का काम किया और इसमें मुनाफा वसूली आती दिखी। हालांकि 33500 का 20-DMA निफ्टी बैंक के लिए एक इमीडिएट सपोर्ट लेवल है। अगर निफ्टी अपने 20-DMA के ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो फिर ये हमें ऊपर की तरफ 34,000-34,500 पर जाता दिख सकता है। वहीं, अगर ऐसा नहीं होता तो निफ्टी बैंक में नीचे की तरफ 33000-32500 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।


Stocks to Watch Today:आज सुर्खियों में रहने वाले Biocon, Marico, Rama Steel Tubes और अन्य स्टॉक्स

बाजार में पुलबैक के बावजूद इंडेक्स फ्यूचर्स में FIIs का लॉन्ग एक्सपोजर 15 फीसदी के नीचे है। वहीं, पुट-कॉल रेशियो भी 1 के स्तर के नीचे है। ऐसे में लग रहा कि बाजार अभी भी शॉर्ट कवरिंग रैली की बाट जोह रहा है। निचले स्तरों से उछाल की कई कोशिशों के बावजूद रुपए की कमजोरी तेजड़ियों को पीछे ढ़केल दे रही है। ऐसे में बाजार की नजरें रुपए की चाल के साथ ही FIIs के व्यवहार पर लगी रहेगी। इसके अलावा अमेरिकी बाजार की चाल, कच्चे तेल की कीमतें और डॉलर इंडेक्स भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।

आज के तीन बॉय कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

Siemens: Buy | LTP: Rs 2,560 | सीमेंस में 2400 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 2814 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10 में फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Mirza International: Buy | LTP: Rs 245 | मिर्जा इंटरनेशनल में 225 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 284 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 15 में फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Sumitomo Chemical India: Buy | LTP: Rs 466 | सुमीतोमो केमिकल में 425 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 530 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 14 में फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।