बाजार में जल्द ही दिखने के मिल सकता है ऑल टाइम हाई, 2-3 हफ्तों के शॉर्ट टर्म में ये शेयर कराएंगे डबल डिजिट कमाई

यहां हम आपको 3 कॉल दे रहें है जिसमें 2-3 हफ्ते में डबल डिजिट रिटर्न देखने को मिल सकता है.

अपडेटेड Jan 18, 2022 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
वर्तमान में भारतीय बाजार आउटपरफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। जल्द ही हमें सेसेंक्स -निफ्टी ऑल टाइम हाई लगाते नजर आ सकते हैं।

HDFC SECURITIES, Vinay Rajani

निफ्टी में लगातार 7 कारोबारी सत्रों से तेजी देखने को मिली है। कल के कारोबार में निफ्टी 18,210 का पिछला स्विंग हाई पार करते हुए 18,308 के स्तर पर बंद हुआ था। इस समय निफ्टी अपने सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर दिख रहा है जो सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड कायम रहने का संकेत है।

हाल ही में निफ्टी 17,944 के पिछले स्विंग हाई को पार करता दिखा। ये शॉर्ट टर्म चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम के साथ तेजी के रुझान के कायम रहने का संकेत है। डेली चार्ट पर दूसरे टेक्निकल इडिकेटर्स भी मजबूती का संकेत दे रहे है। अब 18210-17,944 के पिछले स्विंग हाई की भूमिका बदलती नजर आ रही है। आगे यह निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल का काम करते नजर आएंगे। इन तकनीकी विश्लेषणों के आधार पर हमारी राय है कि निफ्टी तेजी के दौर में है और आगे भी यह तेजी कायम रहेगी।


Trade setup for today:जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल,कहां हो सकती है कमाई

वर्तमान में भारतीय बाजार आउटपरफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। जल्द ही हमें सेसेंक्स -निफ्टी ऑल टाइम हाई लगाते नजर आ सकते हैं। बाजार की ब्रेड्थ भी काफी मजबूत नजर आ रही है। निवेशकों और ट्रेडरों को सलाह होगी कि 17940 के ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ निफ्टी में अपनी लॉन्ग पोजिशन बनाए रखें।

यहां हम आपको 3 कॉल दे रहें है जिसमें 2-3 हफ्ते में डबल डिजिट रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Visaka Industries: Buy | LTP: Rs 687.50 | इस स्टॉक में 645 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 784 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 14 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

बाजार अक्टूबर के ऑल टाइम हाई से सिर्फ 1.5% नीचे, जल्द ही लगा सकता है नया हाई, आज इन शेयरों में होगी जोरदार कमाई

VRL Logistics: Buy | LTP: Rs 477.85 | इस स्टॉक में 455 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 543 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 14 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Tata Coffee: Buy | LTP: Rs 221.45 | इस स्टॉक में 200 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 257 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 16 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।