Trade setup for today:जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल,कहां हो सकती है कमाई

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38,030.37और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37,844.63 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38,509.67 फिर 38,803.23 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.

अपडेटेड Jan 18, 2022 पर 9:35 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18,250.73 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 18,193.37 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18,343.53 फिर 18,378.96 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

17 जनवरी को बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच तीन महीनें के हाई पर बंद हुआ। कल के कारोबार में बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों, ऑटो, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में आई खरीदारी का फायदा मिला। BSE Sensex 86 अंक बढ़कर 61309 पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 52.30 अंक बढ़कर 18308 के स्तर पर बंद हुआ था। बाजार कल 19 अक्टूबर 2021 के बाद के हाई पर बंद हुआ था और निफ्टी ने डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था।

Axis Securities के राजेश पालवीय का कहना है कि निफ्टी ने पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले हायर हाई लो बनाते हुए डेली चार्ट पर एक स्मॉल बुलिश कैंडल बनाया है और पिछले कारोबारी सत्र के हाई के ऊपर बंद हुआ है। ये बाजार में तेजी का रुझान कायम रहने का संकेत है। डेली चार्ट पर 18,128-18,081 का बुलिश गैप एरिया अब अहम सपोर्ट का काम कर सकता है। बाजार का शॉर्ट से मीडियम टर्म ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव बना हुआ है।

राजेश पालवीय की राय है कि ट्रेडरों को अपने सभी लॉन्ग पोजीशनों के लिए 18,400 के लक्ष्य के लिए 18,100 की ओर का ट्रेलिंग स्टॉप लॉस रखना चाहिए। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को सलाह है कि ने 18,300-18,400 के सप्लाई जोन के करीब मुनाफा वसूली करें। ध्यान रखें कि अगर किसी स्थिति में निफ्टी 18,100 रे नीचे फिसलता है तो फिर ये हमें 18,000-17,800 की तरफ जाता दिख सकता है।


कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 0.16 फीसदी और Smallcap 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18,250.73 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 18,193.37 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18,343.53 फिर 18,378.96 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38,030.37और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37,844.63 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38,509.67 फिर 38,803.23 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

GLOBAL Markets से बेहतर संकेत 

GLOBAL Markets से बेहतर संकेत मिल रहे हैं। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है और Dow Futures भी ऊपर कारोबार कर रहा है । SGX Nifty फ्लैट कारोबार हो रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में छुट्टी रही थी। अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे। इस बीच ब्रेंट का भाव 86 डॉलर के ऊपर बरकरार है। वहीं US: 10 साल के बॉन्ड का यील्ड 1.81% पर है।

एशियाई बाजारों में  मिलाजुला कारोबार

एशियाई बाजारों में  मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान और ऑस्ट्रेलिया के फ्यूचर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।  SGX NIFTY 20.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 28,573.18 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.27 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.13फीसदी चढ़कर 18,549.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 24,269.72 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 3,554.72 के स्तर पर दिख रहा है।

टेक महिंद्रा ने 31 करोड़ यूरो में यूरोपीय टेक कंपनी का अधिग्रहण किया

IT कंपनी टेक महिंद्रा ने सोमवार को ऐलान किया कि उसने यूरोप की CCom tec Co IT (CTC) की 100% हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके साथ ही टेक महिंद्रा ने दो IT प्लेटफॉर्म में 25% स्टेक लिया है। यह पूरी डील कुल 33 करोड़ यूरो यानी 2800 करोड़ रुपए में हुई है। कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से इसकी डिजिटल इंजीनियरिंग और इंश्योरेंस टेक्नोलॉजी बिजनेस मजबूत होगी। CTC का अधिग्रहण टेक महिंद्रा की दूसरी सबसे बड़ी खरीदारी है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल 2010 में घोटालों में फंसी सत्यम को खरीदा था।

टेक महिंद्रा ने बताया कि उसने 31 करोड़ यूरो यानी 2628 करोड़ रुपए में CTC का अधिग्रहण किया है। इनमें earnouts और सिनर्जी से लिंक्ड Payouts शामिल है। टेक महिंद्रा ने SWFT और Surance Platform में भी 25% की हिस्सेदारी ली है। यह CTC ग्रुप का ही हिस्सा है।

BAJAJ FINANCE के नतीजे आज

आज BAJAJ FINANCE के Q3 नतीजे आएंगे। सालाना आधार पर मुनाफे में 81% का उछाल संभव है। ब्याज से कमाई भी करीब 14 परसेंट बढ़ने की उम्मीद है। जनवरी सीरीज में शेयर 15% दौड़ा है।

LTTS, ICICI PRU के नतीजे आज

L&T Tech Services के भी आज Q3 नतीजे आएंगे। doller revenue करीब 4% रह सकता है । मुनाफा फ्लैट संभव है। वहीं जनवरी सीरीज में 12% चढ़े ICICI PRU के PROFIT में 9% का दबाव दिख सकता है।

कल 1.5 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज रिकवर

देश में कोरोना के कल फिर करीब ढाई लाख मामले आए लेकिन लगातार दूसरे दिन डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज रिकवर हुए।

कॉल ऑप्शन डेटा

18500 की स्ट्राइक पर 20.06 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जनवरी सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 19000 पर सबसे ज्यादा 18.05 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18300 की स्ट्राइक पर 16.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18300 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 2.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 19000 पर भी 2.08 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

18200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18000 और फिर 18100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 28.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जनवरी सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 23.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17200 की स्ट्राइक पर 16.40 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

18300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.55 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17800 पर भी 2.36 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17900 पर 1.58 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

18200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17500 और फिर 17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

सेबी ने सेटलमेंट एप्लिकेशन जमा करने की घटाई समयसीमा, 180 दिन की जगह अब 60 दिनों में करना होगा जमा

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें क्रॉम्प्टन, सिनजिन, पिटीलाइट और कॉलगेट पॉमोलिव के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

17 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 855.47 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 115.31 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

18 जनवरी को NSE पर 5 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Escorts, Granules India, Indiabulls Housing Finance, Vodafone Idea और SAILके नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।