Swastika Investmart, Santosh Meena
Swastika Investmart, Santosh Meena
निफ्टी में तेजी कायम है। हालांकि निफ्टी के लिए 17250 पर एक इमीडिएट हर्डल नजर आ रहा है। निफ्टी को अपने 100-DMA की तरफ जाने के लिए 17,400 का लेवल पार करना होगा। निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 17,500/17,600 पर नजर आ रहा है। नीचे की तरफ 17,150 का 20-DMA इसके लिए अहम सपोर्ट लेवल है। उसके बाद 17000 का लेवल दूसरा सपोर्ट है।
बाजार में तेजी का रुझान कायम है लेकिन इस तेजी के कायम रहने के लिए निफ्टी का 17200 के ऊपर टिके रहना अहम होगा। अगर हम डेरिवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो पुट राइटर्स काफी विश्वास से भरे नजर आ रहे हैं और उनका मानना है कि निफ्टी एक्सपायरी के पहले 1700 के नीचे नहीं गिरेगा जबकि निफ्टी में 17,500 तक के लिए संभावनाएं बनी हुई है। 17,200-17,100 के जोन में पुट राइट्स काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। इसलिए 17,200-17,100 का जोन निफ्टी के लिए इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है।
यहां हम आपको ऐसे 3 Buy कॉल दे रहें है जिनमें 2-3 हफ्ते में अच्छी कमाई हो सकती है।
D-Link India: Buy | LTP: Rs 170.90 | इस स्टॉक में 156 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 205 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में यह स्टॉक 20 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है।
KNR Constructions: Buy | LTP: Rs 288.75 | इस स्टॉक में 270 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 320 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में यह स्टॉक 11 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है।
NIIT: Buy | LTP: Rs 481.10 | इस स्टॉक में 440 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 550 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 2-3 हफ्ते में यह स्टॉक 14 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।