भारतीय इक्विटी मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स ग्लोबल मार्केट की कमजोरी के बावजूद गिरावट में आई खरीदारी के चलते तेजी में रहे हैं। इसके अलावा एफआईआई एक बार फिर भारतीय बाजार की तरफ लौटते नजर आ रहे हैं। रुपये में भी मजबूती देखने को मिली है। इन सब वजहों से भारतीय इक्विटी बाजार में भी तेजी आई है।